रणधीर और ऋषि ने राज कपूर की होली पार्टी अटैंड करना क्यों किया था बंद? दिग्गज अभिनेता ने बताई थ

Must Read

Randheer- Rishi On Raj Kapoor Holi Party: राज कपूर अपने आरके स्टूडियो में कभी ग्रैंड होली पार्टियां होस्ट करते थे, जहां बॉलीवुड के सभी लोग रंगों का त्योहार मनाने के लिए पहुंचते थे. हालाँकि अब स्टूडियो में होली पार्टियां आयोजित नहीं की जाती हैं. कपूर फैमिली अक्सर यादों के झरखों से राजकपूर की होली पार्टी के किस्से सुनाते रहते हैं. रणधीर कपूर एक बार कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने होली पार्टियों के बारे में खुलकर बात की थीय

रणधीर-ऋषि को राज कपूर की होली पार्टी में क्यो नहीं आता था मजा?
रणधीर कपूर ने कपिल शर्मा के शो में बताया था, ”बड़ा ट्रेडिशनल किस्म का माहौल रहता था. लेकिन जबसे ये रंग आ गया, ज़माने बदल गए, शक्लें बदल गईं लोगों को कोई पहचान नहीं पाता. तो ऐसे दिन आये कि लोग छेड़ने लगे एक दूसरे को जिनको वो पहचानते नहीं थे.”

रणधीर ने आगे कहा, “और लड़कियों ने आना बंद कर दिया क्योंकि उनके बाल ख़राब हो जाते थे, नाखून ख़राब हो जाते थे. फिर से हमें ब्यूटी पार्लर जाना पड़ेगा. तो ये नई पीढ़ी की लड़कियों ने आना बंद कर दिया. जब लड़कियों ने आना बंद कर दिया तो ऋषि और मुझे भी मजा नहीं आता था.”

 

राज कपूर की होली पार्टी रणबीर कपूर को डराती थीं
55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में, रणबीर कपूर ने आरके स्टूडियो में आयोजित होने वाली होली पार्टियों को याद किया था. फिल्म निर्माता राहुल रवैल के साथ बातचीत में रणबीर ने कहा, ”मैं वास्तव में छोटा था, इसलिए यह मेरे लिए बहुत डरावना माहौल था. हर कोई काले और कई अन्य रंगों में रंगा हुआ था, सबको ऐसे ट्रक में डाला जा रहा था. मुझे लगता है कि आपकी यादें बेहतर हो सकती हैं.” राहुल ने जवाब दिया, ”आप इस बारे में सही थे, सब काले नीले पीले होते थे.”

रणबीर ने आगे कहा था, “मैंने जो सुना है वह यह है कि सिर्फ एक्टर या एक्ट्रेस ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री से हर कोई होली पार्टी में शामिल होता था. यहां तक ​​कि कैमरा, प्रोडक्शन में काम करने वाले लोग भी एक साथ आते थे और जश्न मनाते थे.”

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -