गाड़ी-बंगला लेना हो जाएगा आसान, इस बैंक से आई दिल खुश करने वाली खबर

Must Read

Last Updated:March 14, 2025, 20:14 ISTएसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई इस साल रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है, जिससे ब्याज दरें 0.75% कम हो जाएंगी. महंगाई दर में गिरावट और मजबूत कॉरपोरेट प्रदर्शन से भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर नजर …और पढ़ेंआरबीआई इस बड़े स्तर पर रेपो रेट में कटौती कर सकता हैं.हाइलाइट्सआरबीआई रेपो रेट में 0.75% कटौती कर सकता है.महंगाई दर में गिरावट से ब्याज दरों में कटौती संभव.कटौती से रियल एस्टेट, ऑटो उद्योग को फायदा होगा.नई दिल्ली. आरबीआई ने कोविड-19 के बाद जो रेपो रेट में बढ़ोतरी शुरू की थी उसे पलटने का समय आ गया है. एसबीआई की एक रिपोर्ट में इस ओर इशारा किया गया है. एसबीआई की ecowrap रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस साल रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है. 75 बेसिस पॉइंट का मतलब है ब्याज दरों का 0.75 फीसदी तक कम हो जाना. यह कोविड-19 पूर्व स्तर जितना तो नहीं होगा लेकिन आम आदमी को इससे कुछ राहत जरूर मिलेगी.

देश में महंगाई दर में गिरावट से इस साल ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है. एसबीआई रिसर्च की इकोरैप रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में आरबीआई रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट (0.75%) तक कटौती कर सकता है. अप्रैल और जून 2025 में लगातार दो कटौतियां हो सकती हैं, जबकि अक्टूबर 2025 में एक और दर कटौती संभव है.

महंगाई गिरेगीफरवरी 2025 में सीपीआई महंगाई दर 3.6% तक गिर गई, जो सात महीने का निचला स्तर है. खासकर सब्जियों की कीमतों में गिरावट से राहत मिली, जबकि फलों की कीमतें व्रत और महाकुंभ मेले के कारण बढ़ीं. रिपोर्ट का अनुमान है कि चौथी तिमाही में महंगाई 3.9% और पूरे वित्त वर्ष में औसत 4.7% रह सकती है.

हालांकि, आयातित महंगाई तेजी से बढ़ रही है, जो जून 2024 में 1.3% थी और फरवरी 2025 में बढ़कर 31.1% हो गई. रुपये की कमजोरी और कीमती धातुओं व तेल की कीमतों में इजाफे से यह और बढ़ सकती है. औद्योगिक उत्पादन (IIP) में जनवरी 2025 में 5% की वृद्धि हुई, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग और खनन सेक्टर का अहम योगदान रहा. इसी तरह, भारतीय कंपनियों ने भी मजबूती दिखाई और तीसरी तिमाही में करीब 4,000 लिस्टेड कंपनियों की कुल आय 6.2% बढ़ी, जबकि लाभ 12% बढ़ा.

नरम महंगाई, संभावित दर कटौती और मजबूत कॉरपोरेट प्रदर्शन से भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर नजर आ रही है. हालांकि, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और बढ़ती आयातित महंगाई पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा. अगर ब्याज दरों में कटौती होती है, तो इससे रियल एस्टेट, ऑटो और उपभोक्ता सामान उद्योग को फायदा मिलेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 14, 2025, 20:14 ISThomebusinessगाड़ी-बंगला लेना हो जाएगा आसान, इस बैंक से आई दिल खुश करने वाली खबर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -