Last Updated:March 10, 2025, 22:51 ISTUS Stock Market: अमेरिका के स्टॉक मार्केट में सोमवार को हाहाकार मच गया. खबर लिखे जाने तक सोमवार को अमेरिकी बाजार में डाउ जोंस इंडेक्स 516.49 पॉइंट (-1.23%) गिरा है, जबकि एसएंडपी500 (2.15%) टूटा और नैस्डैक (Nas…और पढ़ेंअमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावटहाइलाइट्सअमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई.ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ी.एनवीडिया समेत अमेरिकी टेक शेयरों में भारी गिरावट.US Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट की आशंका है. दरअसल, अमेरिकी शेयर बाजार 2025 में अपनी सबसे खराब गिरावट की ओर बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक अमेरिकी बाजार में डाउ जोंस इंडेक्स 614.43 पॉइंट (-1.44%) गिरा है, जबकि एसएंडपी500 142.53 पॉइंट (2.44%) टूटा और नैस्डैक (Nasdaq) 714.66 पॉइंट (3.94%) लुढ़का है.
भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों पर अमेरिका रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने की तैयारी में है. डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से ट्रेड वॉर के बादल गहराते नजर आ रहे हैं. मैक्सिको, कनाडा और चीन पर लगाए गए इन टैरिफ का जवाब इन देशों ने भी टैरिफ लगाकर दिया है. इससे इन देशों के बीच टेंशन बढ़ गया है और ट्रेड वॉर की आशंका भी तेज हो गई है. इस टेंशन का असर अमेरिकी बाजार पर भी दिख रहा है और गिरावट दर्ज की जा रही है.
Nvidia, Microsoft के शेयर्स बुरी तरह टूटेअमेरिकी शेयर बाजार में गिरानट का असर टेक शेयरों में देखने को मिली. सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में 4.65 फीसदी गिरावट आई है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट में 3.35% से गिरावट आई. टेस्ला के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई.
चीन के शेयर बाजारों में गिरावटचीन के शेयर बाजारों में गिरावट रही. हैंगसैंग करीब 1.88 फीसदी कमजोर हुआ और शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी मामूली गिरावट आई है. इसके अलावा भारत समेत एशिया के बाकी अहम बाजारों में गिरावट दिख रही है.
अमेरिका में मंदी के सवाल पर क्या बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपट्रंप ने रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान इस साल अमेरिका में मंदी की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने फॉक्स न्यूज से कहा, “मुझे ऐसी चीजों की भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है. यह बदलाव का एक दौर है, क्योंकि हम जो कर रहे हैं वह बहुत बड़ा है. हम अमेरिका में धन वापस ला रहे हैं. इसमें थोड़ा समय लगता है.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 22:30 ISThomebusinessटैरिफ थोपने की धमकी देने वाले ट्रंप के अपने देश में मार्केट की लगी लंका
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News