करौली जिले में होली और रमजान के दौरान शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक करौली कोतवाली में आयोजित हुई, जिसमें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सीएलजी सदस्य भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: 16 मार्च को जवाईबांध से जाएगी स्पेशल ट्रेन, 2024 में चयनित तीर्थ यात्रियों को मिलेगा फायदा
बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि त्योहारों के दौरान शहर में सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। साथ ही करौली की धार्मिक और भाईचारे की पहचान को कायम रखते हुए प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी सुझाव दिए गए।
एसपी ने बैठक में मौजूद लोगों से अपील की कि वे होली और रमजान को भाईचारे के साथ मनाएं और एक-दूसरे के धर्म और परंपराओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सीएनजी के दाम कम हुए, दो रुपये 12 पैसे प्रति किलोग्राम मिलेगी सस्ती
बैठक में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एडीएम हेमराज परिड़वाल, एएसपी गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभम, तहसीलदार महेन्द्र गुर्जर, थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम, आरएसएस के जिला संचालक देवी सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जिले में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News