Last Updated:March 11, 2025, 10:01 ISTShare Market News: निफ्टी के 50 में से 31 शेयर आज दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. अमेरिका में कल हुई भारी गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है.फाइल फोटोBloodbath in Share Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार की शुरुआत थोड़ी खराब रही. अमेरिकी बाजार में कल भारी गिरावट के बाद आज निफ्टी और सेंसेक्स भी गिरावट के साथ खुले. हालांकि, बाजार में अब निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही है, और क्वालिटी शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है. मार्केट पर आज सबसे ज्यादा दबाव इंडसइंड बैंक और आईटी शेयरों ने बनाया है. एक बुरी खबर के चलते इंडसइंड बैंक के शेयरों में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है. वहीं, अमेरिकी में मंदी की आंशका के चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स पौने 2 फीसदी तक टूट गया है.
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर शेयर
निफ्टी के टॉप 5 लूजर में इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एम एंड एम, विप्रो और टेक महिंद्रा शेयर शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई है जो 20 फीसदी तक गिर गया है.
वहीं, इस गिरावट में सनफार्मा, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेस और बीईएल समेत अन्य शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
क्यों बुरी तरह गिरा इंडसइंड बैंक शेयर
इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयरों में यह गिरावट उस बुरी खबर के बाद हुई, जिसमें बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों की जानकारी दी है. इंडसइंड बैंक ने 10 मार्च को दी गई सूचना में कहा कि उसने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के कुछ हिस्सों से संबंधित प्रोसेस की आंतरिक समीक्षा की. इस दौरान इन खातों में कुछ गड़बड़ियां पाई गईं. इससे बैंक को नेटवर्थ पर 2.35 प्रतिशत का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अनुमान है.
आईटी शेयरों पर दबाव क्यों?
इंफोसिस, विप्रो समेत देश के दिग्गज आईटी शेयरों में आज गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका में मंदी का खतरा है. कल अमेरिकी टेक शेयरों का इंडेक्स नैस्डेक 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया. चूंकि, भारतीय आईटी कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है इसलिए निवेशकों की चिंता बढ़ने लगी है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश मार्केट जोखिम के अधीन है इसलिए किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श के बाद ही निवेश करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 09:50 ISThomebusinessअच्छे खासे बाजार की 31 शेयरों ने बजा दी बैंड, एक तो 20% तक टूटा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News