सिरोही में पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर कार से 1.932 किलोग्राम अफीम का दूध जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए अफीम के दूध की कीमत 9.32 लाख रुपये बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी सिरोही व पिंडवाड़ा वृत उपाधीक्षक भंवरलाल चौधरी के सुपरविजन में पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत की अगुवाई में पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर ढांगा रेलवे पुलिया पिण्डवाडा हाइवे रोड पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उदयपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें छिपाया गया 1.932 किलोग्राम अफीम का दूध पाया गया। इसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।
पूछताछ के दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर अफीम का दूध एवं कार को जब्त कर लिया गया। इस मामले में पाल का खेड़ा, पुलिस थाना बस्सी, जिला चित्तौड़गढ़ निवासी बालूलाल गुर्जर पुत्र देवीलाल गुर्जर एवं पाल का खेड़ा, पुलिस थाना बस्सी, जिला चित्तौड़गढ़ निवासी भोजराज पुत्र छोगाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये अफीम का दूध कहां से लाया जा रहा था तथा इसे कहां ले जाया जा रहा था। इस फोरलेन पर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: रंग लगाने से मना करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, लाइब्रेरी में लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा
कार्रवाई में ये पुलिसकर्मी रहे सम्मिलित
पुलिस के अनुसार, कार्रवाई में पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत, डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम, उपनिरीक्षक अमराराम, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अभय सिंह, शैतानराम और सवाराम सम्मिलित रहे।
यह भी पढ़ें: पाली में गैस सिलिंडर में लगी आग, तीन लोग झुलसे, युवक ने जलते हुए बाहर फेंका