- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Shahrukh Khan And Amitabh Bacchan Help My Son Requests Vijayta Pandit Recalls Promise To Late Husband Aadesh Shrivastava On His Death Bed
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंगर आदेश श्रीवास्तव की 2015 में कैंसर से मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद से ही उनके बेटे अवितेश इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आदेश की पत्नी और वेटरन एक्ट्रेस विजयता पंडित ने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से बेटे के लिए मदद मांगी है। विजयता ने कहा कि शाहरुख जब सुपरस्टार नहीं थे तो उन्हें यहां तक लाने में उनके भाइयों की भी बड़ी भूमिका रही है। अब वक्त आ गया है कि शाहरुख उनके परिवार की मदद करें।
बेटे के लिए शाहरुख से मदद की गुहार लगाई
‘लेहरन रेट्रो’ को दिए इंटरव्यू में विजयता पंडित ने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के साथ दिवंगत आदेश श्रीवास्तव के रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आदेश जब हॉस्पिटल में थे, तब शाहरुख मिलने आए थे। उस वक्त आदेश ने उनका हाथ पकड़ा और बेटे अवितेश की ओर इशारा किया। हालांकि वो कुछ कह नहीं पाए, लेकिन उनका मतलब यह था कि मेरे बाद बेटे का ख्याल रखना।
हमें आपकी जरूरत है शाहरुख
विजयता ने कहा, ‘उस वक्त शाहरुख ने जो हमें अपना नंबर दिया था, वो भी बंद आता है। मैं शाहरुख को याद दिलाना चाहती हूं कि वो आदेश के अच्छे दोस्त थे। यही समय है शाहरुख, हमें आपकी जरूरत है, आओ और मेरे बेटे की मदद करो। अवितेश पहले से ही अपनी पहली फिल्म ‘सिर्फ एक फ्राइडे’ पर काम कर रहे हैं। उन्हें थोड़ा सा पुश करने की जरूरत है।’
शाहरुख को स्टार बनाने में भाइयों ने दिया था योगदान
विजयता ने आगे कहा, ‘आज शाहरुख बहुत बड़े स्टार हैं। लेकिन एक वक्त था, जब मेरे भाई जतिन-ललित ने शाहरुख के करियर में बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, राजू बन गया जेंटलमैन आदि जैसी उनकी फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने दिए। अब उन्हें भी उनके परिवार के लिए कुछ करना चाहिए।’
अमित जी हमारी मदद करिए
विजयता ने यह भी खुलासा किया कि आदेश और अमिताभ बच्चन भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘ दोनों ने दिन-रात मिलकर काम किया है। बेटे अतिवेश का जब भी कोई कार्यक्रम होता था तो अमित जी जरूर आते थे। जब अतिवेश का पहला गाना आया था, तब वो आए थे। लेकिन अब उन्होंने आना बंद कर दिया। वो भी हमारे संपर्क में नहीं हैं। आदेश ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। मैंने उनसे कभी आर्थिक मदद नहीं मांगी, लेकिन कम से कम वह मेरे बेटे की मदद तो कर ही सकते हैं।’