Rajasthan: भरतपुर के पूछरी पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, कलाकारों संग होली खेल बजाया नगाड़ा

Must Read

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर डीग जिले के पूछरी के लोटा पहुंचे। जहां पर मुकुट मुखारविंद पहुंचकर अपने परिवार और विधायकों के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रीनाथजी के मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मंदिर परिषद में पूजा अर्चना करने के बाद प्रदेश वासियों के लिए सुख शांति की कामना की।

इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर में मौजूद सभी भक्तों का उन्होंने अभिवादन किया और होली की शुभकामना दी। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर के बाहर ही स्थित होली के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे थे। जहां पर मुख्यमंत्री पहुंचे और  कलाकारों के बीच उन्होंने फूलों की होली खेली। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने मंच से उतरकर वहां पर मौजूद लोगों के ऊपर फूल बरसाकर होली की शुभकामनाएं दी। लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए। साथ ही ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री होली जैसे त्योहार पर लोगों के बीच पहुंचकर फूलों की होली खेली।

यह भी पढ़ें: नशा लील गया घर का इकलौता ‘चिराग’, अत्यधिक नशे से हुई युवक की मौत

इसी दरमियान बम म्यूजिक पार्टी का नगाड़ा भी मुख्यमंत्री ने बजाया। जहां पर मौजूद लोगों ने फूल बरसाए और मुख्यमंत्री ने बड़े ही आनंद के साथ नगाड़ा बाजया और उसके बाद सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी से रामकृष्ण करते हुए जयपुर के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम के दौरान डीग कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह, वेर विधायक बहादुर सिंह कोली, राज्यमंत्री जवाहर सिंह सहित भाजपा की जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने IIFA पर विपक्ष के आरोपों को बताया निराधार, कहा- इससे पर्यटन के नए अवसर खुले हैं

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -