Image Source : AP
एलन मस्क
एलन मस्क ने बताया कि एक्स पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। इसी वजह से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बार-बार डाउन हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि एक्स पर हर रोज साइबर हमले होते हैं, लेकिन सोमवार (10 मार्च) को पूरी ताकत के साथ साइबर अटैक किया गया। उन्होंने आशंका जताई कि इसमें एक बड़े संगठित ग्रुप या किसी देश का हाथ हो सकता है।
सोमवार को उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) की सेवाएं बाधित हुई। दुनिया भर के हजारों उपयोगकर्ताओं ने एक्स में आ रही समस्याओं की सूचना दी। रियल टाइम पर समस्याओं और सेवाएं बाधित होने पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर साढ़े तीन बजे सबसे ज्यादा शिकायतें मिलीं। इसमें भारतीय उपयोगकर्ताओं की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्टें आईं और शाम साढ़े सात बजे फिर से समस्या बढ़ गयी। वेबसाइट पर 1,500 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। डाउनडिटेक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं। सेवाएं सामान्य होती दिख रही हैं।
अमेरिका-ब्रिटेन से ज्यादा शिकायतें
वैश्विक स्तर पर लोगों को बड़ी संख्या में परेशानी का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 20,000 और ब्रिटेन में 10,000 लोगों ने एक्स का उपयोग करने में परेशानी की शिकायत की। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 53 प्रतिशत समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, 41 प्रतिशत ऐप से और छह प्रतिशत सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित थीं। डाउन के दौरान, यूजर्स को ‘फीड’ को रीफ्रेश करने, पोस्ट डालने में परेशानी आई। उन्हें ‘कुछ गलत हो गया, पुनः लोड करने का प्रयास करें’ के संदेश दिखाई दिये।
बड़ा साइबर हमला
भारतीय समयानुसार रात 10.55 बजे एलन मस्क ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया “एक्स के खिलाफ एक बहुत बड़ा साइबर हमला हुआ था (अभी भी हो रहा है)। हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था। या तो एक बड़ा, समन्वित समूह और/या एक देश इसमें शामिल है।” मस्क ने अंत में बताया कि साइबर अटैक किसने किया, इसका पता लगाया जा रहा है। मस्क का यह पोस्ट डोग डिजाइनर नाम के एक यूजर के पोस्ट के जवाब में आया था। इस पोस्ट में लिखा गया था “सबसे पहले, डोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। फिर, टेस्ला स्टोर्स पर हमला किया गया। अब, एक्स डाउन है। मैं इस संभावना से इंकार नहीं करूंगा कि यह डाउनटाइम एक्स पर हमले का परिणाम है।”
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News