Nagaur News: डेगाना की रेवंत पहाड़ी पर लिथियम का भंडार, मंत्री बोले- लिथियम के अलावा अन्य खनिजों की उपलब्धता

Must Read

राजस्थान में नागौर जिले के डेगाना की रेवंत की पहाड़ी में टंगस्टन के साथ लिथियम के भरपूर भंडार की केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री ने लिखित में संसद में नागौर के सासंद हनुमान बेनीवाल के सवाल का जवाब देते हुए पुष्टि की है। पिछले साल वर्ष 2022-2023 में रेवंत की पहाड़ी का सर्वेक्षण हुआ था, उसे दौरान यहां पर लिथियम के भंडार होना पाया गया।

Trending Videos

आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना की रेवंत की पहाड़ी में टंगस्टन धातु की खनन को पुनः शुरू करवाने की लगातार मांग कर रहे थे। बुधवार को बेनीवाल के जबाव केंद्रीय खान व कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने टंगस्टन के साथ लिथियम के भंडार होने की आज पुष्टि की है। गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल नागौर जिले के डेगाना में स्थित रहमत पहाड़ी में टंगस्टन का खनन शुरू करवाने के लिए लगातार संसद में मुद्दे उठा रहे थे। वहीं, बेनीवाल के प्रयासों के चलते इस पहाड़ी का 2023 में सर्वेक्षण शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा एलान, मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए बनेगा अलग निदेशालय

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र में स्थित रेवत की पहाड़ी में बहुमूल्य खनिज संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता पाई गई है। भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (GSI) द्वारा किए गए अन्वेषण में इस पर मिला भंडार इस प्रकार है।

  • टंगस्टन: 13.19 मिलियन टन (800 पार्ट्स पर मिलियन कटऑफ)

  • लिथियम: 6.33 मिलियन टन (400 पार्ट्स पर मिलियन कटऑफ)

  • नियोबियम- टैटलम: 16.42 मिलियन टन (100 पार्ट्स पर मिलियन कटऑफ)

  • टिन: 0.15 मिलियन टन (400 पार्ट्स पर मिलियन कटऑफ) की उपलब्धता मिली है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने प्रेस बयानों के दौरान कहा कि इन खनिजों का औद्योगिक, तकनीकी एवं सामरिक दृष्टि से बहुत ज्यादा महत्व है।

यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस ने अंतिम साल में जनता को दिखाने के लिए निवेश समिट की, हमने पहले साल में कर दिखाया’

मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वर्ष 2017-18 के दौरान सर्वेक्षण के दौरान डेगाना की रेवत पहाड़ी क्षेत्र में जी3 चरण के सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त उत्साह जनक निष्कर्ष के आधार पर वर्ष 2019-20 और 2020-21 तथा 2022-23 के दौरान नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र में टंगस्टन लिथियम के लिए तीन जी2 चरण के नए सर्वेक्षण कार्यक्रम शुरू करवाई। इसमें यह परिणाम सामने आए। मंत्री ने आगे यह भी बताया है कि इसके अलावा इस पहाड़ी में ग्रेफाइट सीसा और जस्ता जैसी अन्य खनिज वस्तुओं के लिए सर्वेक्षण परियोजना 20 शुरू की गई है। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह जल्दी केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री से इस मामले को लेकर व्यक्तिगत भी मुलाकात करेंगे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -