बाजार गिरावट का असर, इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स से निवेशकों ने बनाई दूरी

Must Read

Last Updated:March 12, 2025, 14:52 ISTMutual Fund Inflow 2025- फरवरी 2025 में इक्विटी म्युचुअल फंड इनफ्लो 26% घटकर ₹29,303.34 करोड़ रहा. SIP इनफ्लो भी हल्का गिरा, लेकिन मजबूत बना रहा. सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स में सबसे ज्यादा ₹5,711.58 करोड़ का निवेश …और पढ़ेंफरवरी में सेक्टोरल/थीमैटिक म्युचुअल फंड में सबसे ज्यादा 5,711.58 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.हाइलाइट्सइक्विटी म्युचुअल फंड इनफ्लो 26% घटकर ₹29,303.34 करोड़ रहा.SIP इनफ्लो हल्का गिरा, लेकिन मजबूत बना रहा.सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स में ₹5,711.58 करोड़ का निवेश हुआ.नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर अब म्‍यूचुअल फंडों पर भी दिखने लगा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में इक्विटी म्युचुअल फंड में इनफ्लो 26% घटकर ₹29,303.34 करोड़ रह गया. लॉर्ज, मिडकैप और स्‍मॉलकैप फंडों में गिरावट रही. एसआईपी (SIP) इनफ्लो में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई. फरवरी 2025 में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्युचुअल फंड में कुल ₹25,999 करोड़ रुपये आए जो जनवरी 2025 के ₹26,400 करोड़ के मुकाबले कम है.

हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव और करेक्शन के बावजूद, एसआईपी इनफ्लो का स्तर मजबूत बना हुआ है. यह रिटेल निवेशकों लॉन्ग टर्म आउटलुक और बाजार पर भरोसे को दर्शाता है.जनवरी में SIP के जरिए 26,400 करोड़ रुपये बाजार में आए तो दिसंबर में यह आंकड़ा 26,459 करोड़ रुपये था.  नवंबर में एसआईपी इनफ्लो 25,320 करोड़ रुपये रहा था.

इक्विटी फंड्स को पड़ी जोरदार मारफरवरी 2025 में इक्विटी म्युचुअल फंड्स का इनफ्लो सबसे ज्‍यादा घटा. यह 26% गिरक ₹29,303.34 करोड़ रहा, जबकि जनवरी में यह 39,687.78 करोड़ रुपये था. फरवरी 2025 में लार्ज-कैप फंड्स में ₹2,866 करोड़ का इनफ्लो दर्ज किया गया, जो पिछले महीने के ₹3,063.3 करोड़ से कम रहा. स्मॉलकैप फंड्स में ₹3,722.5 करोड़ का इनफ्लो आया, जो जनवरी में दर्ज ₹5,721 करोड़ के मुकाबले काफी कम रहा. मिडकैप फंड्स में इनफ्लो ₹3,407 करोड़ रहा, जो जनवरी के ₹5,148 करोड़ के मुकाबले काफी कम है.

इन फंड्स में आया ज्‍यादा पैसाफरवरी में सेक्टोरल/थीमैटिक म्युचुअल फंड में सबसे ज्यादा 5,711.58 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. हालांकि पिछले महीने में दर्ज 9,016.60 करोड़ के मुकाबले यह कम रहा. इनफ्लो के मामले में दूसरे नंबर पर फ्लैक्सी कैप म्युचुअल फंड रहे. इसमें 5,104.22 करोड़ रुपये का निवेश दज किया गया. जनवरी में इस कैटिगरी में निवेश 5,697.58 करोड़ रुपये था. फरवरी 2025 में इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) फंड्स में ₹615 करोड़ का इनफ्लो दर्ज किया गया, जो जनवरी में आए ₹797 करोड़ की तुलना 183 करोड़ रुपये कम है.

हाइब्रिड फंड्स में ₹6,804 करोड़ का इनफ्लो दर्ज किया गया, जो जनवरी में आए ₹8,767.5 करोड़ के मुकाबले कम रहा. लिक्विड फंड्स में गिरावट और भी अधिक रही, जहां इनफ्लो ₹4,977 करोड़ तक सिमट गया, जबकि जनवरी में ₹91,593 करोड़ का इनफ्लो दर्ज किया गया था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 14:52 ISThomebusinessबाजार गिरावट का असर, इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स से निवेशकों ने बनाई दूरी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -