Last Updated:March 11, 2025, 15:34 ISTएटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज की हालत खास्ता होने से भारत भर में हजारों एटीएम में कैश की कमी हो गई है. इससे प्रभावित होने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बै…और पढ़ेंएजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज कई बड़े बैंकों को एटीएम कैश मैनेजमेंट सर्विस देती है.हाइलाइट्सAGS ट्रांजैक्ट की हालत खराब होने से एटीएम में कैश की कमी हुई.इससे SBI, ICICI, एक्सिस बैंक के एटीएम प्रभावित.AGS ट्रांजैक्ट दिवालियापन की प्रोसिडिंग का सामना कर रहा है.नई दिल्ली. क्या आपके मोहल्ले के एटीएम से पैसे नहीं निकल रहा है? चौंकिए मत. दरअसल, एक एटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स के बंद होने से पूरे भारत में दिक्कतें आ रही हैं. देशभर में एटीएम चलाते और रिफिल करने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) की हालत खास्ता गई है.
इसका नतीजा यह है कि कई प्रमुख बैंकों के एटीएम में कैश की कमी हो रही है. लेकिन ऐसा क्यों हुआ? आगे क्या होगा? आइए, विस्तार से जानते हैं:
क्या हुआ?मनीकंट्रोल के अनुसार, फरवरी में कई आईसीआईसीआई एटीएम में कैश की कमी हो गई थी. यह तब हुआ जब एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों ने महीनों से सैलरी न मिलने के विरोध में एटीएम को रिफिल करने से मना कर दिया.
रवि गोयल द्वारा प्रमोट की गई कंपनी उस समय बंद होने के कगार पर थी. फिर बीते हफ्ते कंपनी ने घोषणा की कि उसने और उसकी यूनिट्स ने 3859 लाख रुपये की देनदारियों का भुगतान करने में डिफॉल्ट की है. कंपनी और उसकी यूनिट सिक्योरवैल्यू इंडिया लिमिटेड (SVI) ने 2123 लाख रुपये बॉरोइंग के लिए भुगतान करने में चूक की. कंपनी और सिक्योरवैल्यू इंडिया पर उनके क्रेडिटर्स का कुल 7.19 अरब रुपये बकाया है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक भी शामिल हैं.
वित्तीय संकट से जूझ रही है एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीजकंपनी वित्तीय संकट से जूझ रही है, जिसके कारण क्रिसिल और इंडिया रेटिंग्स जैसी एजेंसियों ने उसकी क्रेडिट रेटिंग घटा दी है. पर्सनल कारणों से उसके सभी 4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है.
बड़े बैंकों के एटीएम में कैश की कमीअब ईटी के मुताबिक, इसका परिणाम यह हुआ है कि कई बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक को लगभग 38,000 एटीएम की सर्विस में परेशानी हो रही है, जिनमें कैश की कमी है. एसबीआई के 14,000 एटीएम प्रभावित हैं, जिनमें से 7,000 से 8,000 एटीएम एजीएस ट्रांजैक्ट द्वारा मैनेज किए जाते हैं. वहीं, एक्सिस बैंक के लगभग 5,000 एटीएम एजीएस ट्रांजैक्ट द्वारा मैनेज किए जाते हैं. आउटलुक मनी के अनुसार, इंडिया पोस्ट 1,000 एटीएम और यस बैंक के 500 एटीएम प्रभावित हुए हैं.
आगे क्या होगा?एजीएस ट्रांजैक्ट दिवालियापन (Insolvency) की प्रोसिडिंग का सामना कर रहा है. ईटी ने बताया कि कंपनी के एक क्रेडिटर मैक्सवेल एयरकॉन इंडिया ने कथित बकाया पैसे के लिए दिवालियापन का क्लेम दायर करने की योजना बनाई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 03:00 ISThomebusinessक्या आपको ATM से कैश निकालने में दिक्कत आई? यह कंपनी दिवालिया हुई तो…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News