Last Updated:March 10, 2025, 16:19 IST
अमेरिका से पूरी दुनिया को मिल रही मदद में बड़ी कटौती की गई है. इससे पाकिस्तान बांग्लादेश जैसे देशों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
डोनाल्ड ट्रंप
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यूएसएड में 83 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया.
- मार्को रुबियो ने कहा-सिर्फ उसे ही पैसे देंगे, जिससे अमेरिका को फायदा हो.
- बांग्लादेश-पाकिस्तान को यूएसएड से लाखों डॉलर अब तक मिल चुके हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने एक और हथौड़ा चला दिया है. उनकी सरकार ने साफ कर दिया है कि अब यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के नाम पर एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे लेकर एक्स पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 6 हफ्तों की समीक्षा के बाद हम आधिकारिक तौर पर USAID के 83% कार्यक्रमों को रद्द कर रहे हैं. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों की आफत होने वाली है, क्योंकि इन देशों को USAID के तहत हर साल करोड़ों डॉलर मिल रहे थे.
मार्को रुबियो ने कहा, अब तक दुनियाभर में 5200 कांट्रैक्ट किए गए थे, जिसमें अरबों डॉलर खर्च किए गए. यह पैसा अमेरिका के मुख्य राष्ट्रीय हितों के लिए जरूरी नहीं थ. कुछ मामलों में तो हम उन्हें पैसे दे रहे थे, जो हमारा नुकसान कर रहे थे. इसलिए हमने 83% कांट्रैक्ट रद्द करने का फैसला लिया है.
After a 6 week review we are officially cancelling 83% of the programs at USAID.
The 5200 contracts that are now cancelled spent tens of billions of dollars in ways that did not serve, (and in some cases even harmed), the core national interests of the United States.
In…
— Marco Rubio (@marcorubio) March 10, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News