यह भी पढ़े… कम सिंचाई पानी वाली फसलों की तरफ कदम बढ़ाएं किसान शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाए,अपराधों पर अकुंश लगाने में करें मदद एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक हुई। इसमें उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी आमजन की भी है। शहर में बाहर से आने वाले लोगों की संदिग्ध गतिविधियां होने व नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की पुलिस अधिकारियों को सूचित करें।ताकि अपराधों पर अकुंश लग सके। उन्होंने कहा कि शहर में लोग अपने अपने घरों के आगे सीसीटीवी कैमरे लगाए। एक कैमरा पुलिस के लिए सहायक के रूप में काम करता है। बैठक में भाजपा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष रजनी मोदी, देवेन्द्र सिंह शेखावत ने शहर में कोचिंग सेंटरों, हॉस्टलों की नियमित जांच करन,नशे की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व त्रिमूर्ति रोड पर पुलिस चौकी को स्टाफ देने की मांग की। सिटी थानाधिकारी दिनेश सारण ने कहा कि लाइब्रेरियों व कोचिंग सेंटरों के लिए शाम को बंद होने का समय निर्धारित किया है। कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरी के संचालकों को भी विद्यार्थियों का रिकॉर्ड रखने के लिए पाबंद किया है। यह भी पढ़े… कांग्रेस के 15 विधायक निलंबित! छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी उठा ED की रेड का मुद्दा, जमकर हुआ हंगामा… पुलिस अधिकारियों की ली बैठक एडिशनल एसपी ने सिटी पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
शहर में चोरियों व नशे के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

- Advertisement -