11 मार्च से राजस्थान को कितना मिलेगा पानी, बना हुआ है असमंजस, आज होगा फैसला | How much water will Rajasthan get from 11 March Confusion Remains Decision will be Taken Today

Must Read

राजस्थान का जितना पानी का शेयर था, वो खत्म हो गया है… जानकारी के अनुसार राजस्थान का जितना शेयर बनता था, वह उपयोग कर लिया गया है। अब बीबीएमबी से आग्रह कर मानसून सीजन तक नहरों में पेयजल चलाने का आग्रह किया जा रहा है। इस महीने के आखिर में नहरों में बंदी प्रस्तावित है। इसके बाद केवल पेयजल चलेगा। जबकि प्रदेश का शेयर लगभग खत्म हो चुका है। इस स्थिति में भीषण गर्मी में नहरों में जलापूर्ति को सुचारू रखना काफी अहम रहेगा। बरसात से कुछ होगा सुधार, पेयजल मिलने में नहीं आएगी दिक्कत पिछले सप्ताह बांधों के जलग्रहण क्षेत्रों में बरसात के बाद आवक की स्थिति में कुछ सुधार आया था। इससे राजस्थान को पेयजल मिलने में दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि राजस्थान की नहरों में पेयजल चलाने के लिए कितना शेयर निर्धारित किया गया, इसका पता दस मार्च को होने वाली बैठक में ही चलेगा। यह भी पढ़ें राजस्थान में MSP पर गेहूं खरीद आज से, किसान नहीं दिखा रहे रुचि, जानें क्यों इस बार के मानसून पर हैं निगाहें गत वर्ष मानसून सीजन में अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से पौंग व भाखड़ा बांध काफी खाली रह गए थे। इस बार फिर से जून-जुलाई में शुरू होने वाली बारिश पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। इस बार भी मानसून कमजोर रहा तो भविष्य में और दिक्कतें आ सकती है। बांधों में पानी की आवक होने पर ही खरीफ फसलों की बिजाई के लिए सिंचाई का पानी मिल सकेगा। यह भी पढ़ें Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर पलटेगा मौसम, जानें 11-12-13-14 मार्च को मौसम कैसा रहेगा यह भी पढ़ें जयपुर में IIFA 2025 का भव्य आगाज, CM भजनलाल बोले- राजस्थान की धरती सिनेमा के लिए स्वर्ग

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -