अमेरिका में इतिहास रचने वाली पहली हिंदी फिल्म, इस तारीख को फिर से हो रही रिलीज

Must Read




Taal Re-Release Date: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में एक ‘ताल’ भी है जो एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स इस फिल्म की री-रिलीज की तैयारी में है और इसकी अनाउंसमेंट भी हो चुकी है. ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर स्टारर इस सुपरहिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स दिखाया था और फिल्म भी काफी पसंद की गई थी. अब अगर आपको ये फिल्म थिएटर्स में देखनी है तो कुछ दिन इंतजार करना होगा.

फिल्म ताल ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी और सभी किरदार पसंद किए गए थे. खासकर अनिल कपूर के करियर की ये आइकॉनिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई और उनका रोल खूब पसंद किया गया. चलिए बताते हैं फिल्म को किस दिन फिर से थिएटर्स में देखा जा सकता है?


‘ताल’ फिर से हो रही थिएटर्स में रिलीज

फिल्म ताल को इसी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में लीड एक्टर अक्षय खन्ना थे लेकिन अनिल कपूर के काम को ज्यादा सराहा गया था. अनिल कपूर को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे और उनका ये रोल आइकॉनिक बन गया था. फिल्म की रिलीज को इस बार 25 साल हो गए थे और मेकर्स फिल्म ताल का सिल्वर जुबली मना रहे हैं.

फिल्म ताल की री-रिलीज सुभाष घई काफी खुश हैं और अपनी फीलिंग भी शेयर की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष घई ने कहा, ‘फिर से ‘ताल’ हो रही है जिसको लेकर काफी एक्साइटेड हूं. मुझे यकीन है नई जनरेशन इस फिल्म को एन्जॉय करेगी.’

‘ताल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई फिल्म ताल के गाने सुपरहिट हुए थे. फिल्म का निर्देशन-निर्माण सुभाष घई ने किया था. Sanilk के मुताबिक, फिल्म ताल का बजट 15 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50.07 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट था.

आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म ताल में अनिल कपूर का रोल सबसे पहले गोविंदा को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद इस रोल का ऑफर आमिर खान के पास गया और उन्होंने भी मना किया, फिर अनिल कपूर ने एक्सेप्ट किया.

रिलीज के बाद उनके किरदार को पसंद किया गया और आज भी उस विक्रांत वाले रोल को याद किया जाता है. इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ‘ताल’ पहली हिंदी मोशन पिक्चर बनी जो अमेरिका के टॉप 20 बॉक्स ऑफिस चार्ट पर दर्ज हुई थी.







OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -