प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले रूस-यूक्रेन युद्ध से कोई गुड न्यूज आ सकती है. दरअसल, बीते कुछ महीनों के दौरान भारत सरकार और पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए अपनी तरफ काफी कोशिश की है. पीएम मोदी अगस्त महीने में रूस का दौरा करने के बाद सितंबर में यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिलने कीव पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी के विशेष दूत और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पिछले दिनों मास्को पहुंचे थे. वैसे तो वह ब्रिक्स की एक बैठक में शामिल होने मास्को गए थे लेकिन वहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पीएम मोदी का खास संदेश सुनाया था. उन्होंने पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हुई बातचीत से पुतिन को अवगत कराया था.
रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के लिए भारत के इस कूटनीतिक पहल पर पूरी दुनिया की नजर है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र की आमसभा में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर और यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्रिल सिबिहा के बीच मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बारे में यूक्रेनी विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर जानकारी दी. यूक्रेनी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने जयशंकर से पीएम मोदी के कीव दौरे के वक्त हुई बातचीत को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर भी चर्चा की.
गौरतलब है कि पीएम मोदी 21 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वह क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. क्वाड में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत सदस्य हैं. क्वाव की स्थापना हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने के लिए एक सामूहिक रणनीति अपनाना है. इस दौरे में पीएम मोदी कई अन्य देशों के प्रमुखों के साथ आमने-सामने की बैठक करेंगे. वह संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष सभा को भी संबोधित करेंगे.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 18:56 IST