USA News: USA के पेनसिल्वेनिया में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर 5 लोगों को ले जा रहा एक छोटा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंसिल्वेनिया के उपनगरीय क्षेत्र में एक एयरपोर्ट के बाहर पांच लोगों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने के बावजूद सभी पांच यात्री बच गए, हालांकि उनकी स्थिति को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. विमान में सवार सभी लोगों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया. जबकि कई वाहन नष्ट हो गए. यह दुर्घटना फिलाडेल्फिया से लगभग 75 मील (120 किमी) पश्चिम में मैनहेम टाउनशिप के एक रिटायरमेंट होम ब्रेथ्रेन विलेज के पास लगभग 3 बजे हुई.
‘बदल गया आग के गोले में’
पास में ही गाड़ी चला रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ब्रायन पिपकिन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि विमान अचानक बाईं ओर मुड़ गया और फिर नीचे गिर गया. इसके बाद ये तुरंत आग के गोले में बदल गया. पिपकिन ने तुरंत 911 पर कॉल किया और घटनास्थल पर पहुंचे. उनके वीडियो फुटेज में मलबे से काला धुआं उठता हुआ और कई कारों में आग लगी हुई दिखाई दे रही थी. इस दुर्घटना में तीन मंजिला आवासीय इमारत से बाल-बाल बच गई.
🚨 #Update , a Beechcraft Bonanza carrying five people crashed in Manheim Township, Pennsylvania, near Lancaster Airport at 3:00 PM, the FAA confirmed per NBC10 and Lancaster Online. The small plane went down in the parking lot of Brethren Village Retirement Community. pic.twitter.com/8sU0IBT1qf
— PitunisWorld 🌎 (@ScMesab) March 9, 2025
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी
जानकारी मिलने के बाद ही लैंकेस्टर एयरपोर्ट से एक दमकल गाड़ी कुछ ही मिनटों में दुर्घटनास्थल पर आ गई. इसके बाद अतिरिक्त आपातकालीन दल भी पहुंच गए. भीषण गर्मी और धुएं के कारण दमकलकर्मियों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
BREAKING:
**”Shocking Plane Crash Rocks Pennsylvania: Ambulances Race to Save Lives in Fiery Chaos!”**
A light aircraft crashed into a residential area in Manheim Township, Pennsylvania, near Lancaster Airport today, March 9, 2025, sparking a massive emergency response. Medics… pic.twitter.com/SnkKIiWfW4
— Mila Joy (@MilaLovesJoe) March 9, 2025
दुर्घटना की होगी जांच
FlightAware के अनुसार, विमान को लैंकेस्टर एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी और स्प्रिंगफील्ड, ओहियो के लिए रवाना होना था. संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने कहा कि वह दुर्घटना की जांच करेगा. जनवरी के बाद से ही अमेरिका में विमान दुर्घटनाएं बढ़ गई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News