एप से यह शिकायतें होंगी दर्ज बीकानेर समाधान एप के माध्यम से निगम संबंधित समस्याएं सफाई कार्य संबंधित रोड, नाला, छोटा मृत पशु, नाली रोड व सीवर संबंधित निर्माण व रिपेयर कार्य, बड़े मृत पशु संबंधित, आवारा पशु, गार्डन, अस्थायी अतिक्रमण, अवैध निर्माण, अतिक्रमण, आग, हाईमास्ट, स्ट्रीट लाइट, घर-घर कचरा संग्रहण, एलईडी लाईट रिपेयरिंग, सीवर लाइन सफाई, हाउस टैक्स, जन्म -मृत्यु पंजीकरण, स्वास्थ्य शाखा,राजस्व शाखा, होर्डिंग विज्ञापन,जर्जर मकान आदि से संबंधित समस्याओं को फोटो सहित करंट लोकेशन अनुसार अपलोड कर सकेंगे। इन संसाधनों पर लगेंगे क्यूआर कोड निगम आयुक्त के अनुसार, निगम से अनुबंधित 155 ऑटो टिपर, 60 ट्रैक्टर ट्रॉलियां हैं, जो दैनिक रूप से शहर में कचरा परिवहन का कार्य कर रहे हैं। वहीं निगम के 11 डंपर, चार सुपर सकर व सुपर कम जेटिंग मशीनें, 14 जेसीबी मशीनें, सात चल शौचालय, चार पिंक बस महिला शौचालय हैं। इन सभी पर बीकानेर समाधान एप से निगम संबंधित कार्यों के लिए क्यू आर कोड लगाए जाएंगे। आमजन को होगी सुविधा बीकानेर समाधान एप के माध्यम से आमजन नगर निगम संबंधित कार्यों को लेकर शिकायतें व जानकारी अपलोड कर सकते हैं। निगम के सफाई व कचरा परिवहन संसाधन हर गली, मोहल्ले और कॉलोनी तक रोज पहुंचते हैं। इन संसाधनों पर क्यू आर कोड लगाए जा रहे हैं। आमजन अपने मोबाइल से क्यू आर कोड स्कैन कर शिकायते दर्ज करवा सकेंगे। उनको नगर निगम तक आने की जरूरत नहीं रहेगी। – मयंक मनीष, आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
अब घर बैठे ‘समाधान’, क्यूआर कोड स्कैन कर दर्ज करवा सकेंगे शिकायतें | Now you can get ‘solution’ from home, complaints can be registered by scanning QR code

- Advertisement -