IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज (9 मार्च) दोपहर 2.30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जानी है. इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस महामुकाबले के लिए अब तक 5000 करोड़ का सट्टा लग चुका है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अभ तक कम से कम पांच बड़े सट्टेबाजों को पकड़ा है. गिरफ्तार सट्टेबाजों से पूछताछ के बाद जांच में दुबई का एंगल सामने आया. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि सट्टेबाजों के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सामान भी बरामद किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ दुबई में बड़े क्रिकेट मैचों पर हमेशा से सट्टा लगवाने में शामिल रही है. कई बड़े सट्टेबाज ऐसे महामुकाबलों के दौरान शहर में मौजूद रहते हैं और इस बार भी यही कहानी है.
किसे जीता रहा सट्टा बाजार?अंतरराष्ट्रीय सट्टा बाजार के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता टीम इंडिया ही रहेगी. सट्टेबाजों के मुताबिक, टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही है और उसके सारे मुकाबले में उसी मैदान पर खेले गए हैं, जहां आज फाइनल होना है. इसी मैदान पर ग्रुप मुकाबलों के दौरान टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कम स्कोर को डिफेंड किया था.
जोरदार रहने वाली है टक्करटीम इंडिया ने ग्रुप मैचों में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर और सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर फाइनल में एंट्री की है. वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकतरफा मुकाबला जीतकर फाइनल की टिकट कटाई.
फिलहाल, दोनों ही टीमें दमदार नजर आ रही हैं और स्पिन ट्रैक के लिहाज से दोनों ही टीमों के पास अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड की चुनौती से पार पाना इतना आसान भी नहीं होगा. बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, इसके बाद 2017 के फाइनल में उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें…
IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब चुकाने का मौका, टीम इंडिया 14वीं बार खेलेगी फाइनल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS