‘बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, LoC की न करें यात्रा’, PAK को लेकर US की अपने नागरिकों को चेतावनी

Must Read

Khyber Pakhtunkhwa: अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार (8 मार्च) को एक आधिकारिक यात्रा परामर्श जारी किया है जिसमें भारत-पाकिस्तान सीमा, नियंत्रण रेखा (LoC) और पाकिस्तान के कुछ संवेदनशील इलाकों में यात्रा न करने की सलाह दी गई है. परामर्श में स्पष्ट किया गया है कि इन क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियां और सशस्त्र संघर्ष होने की संभावना बनी रहती है जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है. इस चेतावनी के तहत अमेरिका ने अपने नागरिकों को विशेष रूप से इन इलाकों की यात्रा से बचने की हिदायत दी है.

अमेरिका ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की यात्रा को भी खतरनाक बताते हुए अपने नागरिकों को इन क्षेत्रों में जाने से मना किया है. परामर्श में कहा गया है कि इन इलाकों में आतंकवाद, सशस्त्र संघर्ष, अपहरण और उग्रवादी गतिविधियों की संभावना ज्यादा रहती है. कई आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी की वजह से यहां खतरा और बढ़ जाता है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी अस्थिर बनी हुई है जिससे स्थानीय प्रशासन किसी आपात स्थिति में प्रभावी सुरक्षा देने में असमर्थ हो सकता है.

अमेरिका ने पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने को कहा

अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा को लेकर एक्टिव रहने और संभावित खतरों से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है. यात्रा परामर्श में नागरिकों से कहा गया है कि वे किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें और पाकिस्तान में रहने के दौरान स्थानीय अमेरिकी दूतावास से संपर्क बनाए रखें.

विदेश विभाग ने पहले भी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को लेकर चेतावनी जारी की थी, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ये अलर्ट और ज्यादा अहम हो गया है. अमेरिकी नागरिकों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने, अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने और स्थानीय कानूनों व नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -