दुबई से 3.4 करोड़ का सोना ला रहा था नेत्रहीन व्यक्ति, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार

Must Read

Gold Smuggling: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक नेत्रहीन व्यक्ति को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. कस्टम अधिकारियों ने शनिवार (8 मार्च) को इस बात की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति दुबई से 3.44 करोड़ रुपये मूल्य का सोना लेकर आया था. हालांकि कस्टम विभाग ने अभी तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है. ये गिरफ्तारी 4 मार्च को की गई थी जब संदिग्ध को एयरपोर्ट पर रोककर उसकी जांच की गई.
इस मामले से ठीक एक दिन पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि रान्या राव के पास से कुल 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अभिनेत्री की गिरफ्तारी के बाद से ही कस्टम और खुफिया एजेंसियां बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक्टिव थी. इसी कड़ी में 4 मार्च को दुबई से आए नेत्रहीन व्यक्ति को रोका गया जिसके पास से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ.
शर्ट के नीचे छिपाया था लगभग 4 किलो सोना
कस्टम अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाले एक यात्री के पास इलीगल रूप से सोना हो सकता है. इस सूचना के आधार पर बेंगलुरु एयर कस्टम अधिकारियों ने यात्री पर नजर रखी और उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया. तलाशी के दौरान उसकी शर्ट के नीचे छिपाकर रखा गया 3,995.22 ग्राम (लगभग 4 किलो) सोना बरामद किया गया. इस सोने की कीमत 3,44,38,796 रुपये आंकी गई है. अधिकारियों ने तुरंत सोना जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया गया.
कस्टम विभाग ने ‘X’ पर दी जानकारी
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कस्टम अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर शेयर की. पोस्ट में बताया गया कि दुबई से आए इस यात्री के पास से तस्करी का सोना बरामद किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. लगातार हो रही तस्करी की घटनाओं के चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कस्टम विभाग और राजस्व खुफिया एजेंसी अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इन मामलों का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -