HCL टेक को चलाएगी अब ये महिला? हाथ आई कंपनी की 49% हिस्सेदारी

Must Read

Last Updated:March 08, 2025, 22:25 ISTशिव नादर ने HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को ट्रांसफर की है, जिससे वह HCL टेक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत शेयरहोल्डर बन गई हैं. यह ट्रांसफर पारिवारिक उत्तराधिकार योजना के…और पढ़ेंरोशनी नादर अब एचसीएल टेक की सबसे बड़ी हिस्सेदार हैं. हाइलाइट्सरोशनी नादर बनीं HCL टेक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत शेयरहोल्डर.शिव नादर ने अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी को ट्रांसफर की.रोशनी नादर HCL कॉर्प और वामा दिल्ली की बहुसंख्यक शेयरधारक बनीं.नई दिल्ली. भारतीय आईटी सेक्टर के दिग्गज उद्योगपति और HCL के संस्थापक शिव नादर ने अपनी उत्तराधिकारी योजना के तहत बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को ट्रांसफर कर दी है. इस फैसले के बाद रोशनी अब HCL कॉर्प और वामा दिल्ली की बहुसंख्यक शेयरधारक बन गई हैं और HCL टेक व HCL इंफोसिस्टम्स पर उनका प्रभाव और मजबूत हो गया है.

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ट्रांसफर के बाद रोशनी नादर HCL इंफोसिस्टम्स में 12.94% (वामा दिल्ली) और 49.94% (HCL कॉर्प) हिस्सेदारी से जुड़े वोटिंग राइट्स को नियंत्रित करेंगी. वहीं, HCL टेक में वामा दिल्ली की 44.17% और HCL कॉर्प की 0.17% हिस्सेदारी भी अब रोशनी के पास होगी. इस बदलाव से वह HCL टेक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत शेयरहोल्डर बन गई हैं.

उत्तराधिकार योजना का हिस्साकंपनी ने कहा कि यह ट्रांसफर एक निजी पारिवारिक उत्तराधिकार योजना के तहत किया गया है, ताकि भविष्य में नेतृत्व को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके. HCL की ओर से जारी बयान में कहा गया, “यह बदलाव न केवल स्वामित्व में स्थिरता लाएगा, बल्कि कंपनी के दीर्घकालिक विकास को भी सुनिश्चित करेगा.” SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने इस ट्रांसफर को लेकर रोशनी को ओपन ऑफर लाने की अनिवार्यता से छूट दे दी है, जिससे यह सौदा बिना किसी अतिरिक्त शर्त के पूरा हो सके.

शिव नादर से रोशनी तक: HCL का सफरशिव नादर ने 1976 में HCL की स्थापना की थी, जो आज 12 अरब डॉलर की टेक्नोलॉजी दिग्गज बन चुकी है. रोशनी नादर ने 2013 में HCL कॉर्प की CEO के रूप में कमान संभाली थी और 2020 में HCL टेक की चेयरपर्सन बनीं. उनकी शिक्षा की बात करें तो, रोशनी ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA किया है. अपनी लीडरशिप में उन्होंने HCL को आगे बढ़ाने के साथ-साथ शिव नादर फाउंडेशन के जरिए शिक्षा और समाज सेवा में भी योगदान दिया है.

शिक्षा और समाज सेवा में भी एक्टिव हैं रोशनीरोशनी नादर सिर्फ एक बिजनेस लीडर ही नहीं, बल्कि एक प्रभावशाली समाजसेवी भी हैं. वह शिव नादर फाउंडेशन के तहत शिक्षा और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं. यह फाउंडेशन शिव नादर यूनिवर्सिटी, विद्या ज्ञान स्कूल और SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को चलाता है. इसके अलावा, वह पर्यावरण संरक्षण के लिए The Habitats Trust के जरिए वन्यजीव संरक्षण और बायोडायवर्सिटी को बचाने के प्रयासों में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं.

भविष्य की दिशाइस ट्रांसफर के साथ ही HCL टेक और HCL इंफोसिस्टम्स का भविष्य अब रोशनी नादर के नेतृत्व में होगा. शिव नादर का यह फैसला HCL ग्रुप में स्थिरता और दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोशनी नादर किस तरह HCL को आगे ले जाती हैं और कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाती हैं.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 22:25 ISThomebusinessHCL टेक को चलाएगी अब ये महिला? हाथ आई कंपनी की 49% हिस्सेदारी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -