रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दुबई में होने वाले इस मुकाबले के लिए हर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित है. भारतीय टीम के हर फैन को मुकाबले में जीत की उम्मीद है. कई लोगों ने इसके लिए भविष्यवाणी भी कर दी है. आइए जानते हैं कि जब यही सवाल ChatGPT जैसे अलग-अलग चैटबॉट से पूछा गया तो उन्होंने इस मैच के नतीजे को लेकर क्या अनुमान बताया है.
चैटबॉट से पूछा गया यह सवाल
OpenAI के ChatGPT, Google Gemini और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट चैटबॉट से यह सवाल किया गया कि फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड में से कौन-सी टीम जीतेगी और क्यों जीतेगी? इसके जवाब में सारे चैटबॉट ने भारत के जीतने का अनुमान लगाया है. यहां यह बता देना जरूरी है कि चैटबॉट एकदम सटीक जवाब नहीं देते हैं और इनके जवाब में गलती हो सकती है.
Gemini ने कहा- अनुमान लगाना मुश्किल
Gemini ने फाइनल मुकाबले में जीत का अनुमान लगाना मुश्किल बताते हुए कहा कि दोनों ही टीमें मजबूत हैं, लेकिन भारतीय टीम अधिक मजबूत है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी में डेप्थ है और रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. अगर भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासन से गेंदबाजी की तो भारत ट्रॉफी जीत जाएगा.
ChatGPT ने कहा- भारत जीतेगा
ChatGPT ने कहा कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जीत सकता है. इसके कारण बताते हुए कहा कि भारतीय टीम का दुबई में दबदबा है और यहां उसने न्यूजीलैंड को पहले भी मात दी है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी अहम हो सकते हैं. दुबई की कंडीशन भारत के फेवर में जा सकती है. हालांकि, उसने न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आंका है. ChatGPT ने कहा कि न्यूजीलैंड पांच ग्लोबल इवेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है. उनकी बैंलेस्ड टीम, फॉर्म में चल रहे विलियमसन और रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी मजबूत चुनौती पेश करेंगे. दुबई की कंडीशन भारत के फेवर में जा सकती है.
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ने भी लगाया भारत की जीत का अनुमान
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ने भी अनुमान लगाया कि फाइनल मुकाबले में भारत जीत सकता है. इसके मुताबिक, भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है और यह एक मजबूत टीम है. इसमें विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं और मोहम्मद शमी के नेतृत्व वाला बॉलिंग अटैक है. न्यूजीलैंड टीम मजबूत है, लेकिन इसने भारत के खिलाफ, खासकर एशियाई कंडीशन में संघर्ष किया है.
Netflix और JioHotstar जैसी Apps का सब्सक्रिप्शन पड़ता है मंहगा? पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News