इस देश में ड्रग्स से ज्यादा अंडों की हो रही तस्करी! बड़ी संख्या में अमेरिका भेज रहे स्मगलर

Must Read

Eggs Smuggling in US : दुनिया का सबसे पॉवरफुल देश संयुक्त राज्य अमेरिका इस वक्त महंगाई की मार झेल रहा है. देश में हालात ऐसे हो गए है कि यहां लोग अंडों की तस्करी करने पर उतारू हो गए हैं. जी हां.. यह बात बिल्कुल सच है.

द लॉजिक की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में कनाडा से फेंटानिल ड्रग्स से कहीं ज्यादा अब अंडों की तस्करी हो रही है और यह कनाडा से अमेरिका में सबसे महंगा अवैध आयात बन गया है, जिसके पीछे अमेरिका में फैला बर्ड फ्लू है.

आयात और जब्ती के आधिकारिक आंकड़ों के विश्लेषण के बाद रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी कस्टम्स ऑफिसर्स फेंटानिल ड्रग्स के मुकाबले अंडा समेत कई अन्य पोल्ट्री प्रोडक्ट जब्त कर रहे हैं. जबकि अमेरिका और कनाडा के बीच वर्तमान में जारी टैरिफ वॉर के सेंटर में फेंटानिल ड्रग्स का जिक्र किया गया है.

तस्करी में आया 36 प्रतिशत का उछाल

अमेरिका में साल 2024 के अक्टूबर महीने से लेकर अब तक अंडों की तस्करी करने वालों की संख्या में कथित तौर पर 36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई है और इसके पीछे बर्ड फ्लू (एवियन फ्लू) के दौरान कीमतों में उछाल को कारण बताया गया है.

वहीं, डेट्रॉयट में अमेरिरी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन ऑफिस ने इस दौरान 36 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है, जबकि मैक्सिको बॉर्डर के करीब स्थित सैन डियागो के ऑफिस में अंडों की जब्ती में 158 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2024 से अब तक अमेरिकी कस्टम्स अधिकारियों ने पक्षी और पोल्ट्री से संबंधित प्रोडक्ट्स की 3,768 जब्ती की, जबकि इसी दौरान फेंटानिल ड्रग्स की मात्र 352 जब्तियां दर्ज की गई.

तस्करी करते पकड़े जाने पर लगता है 300 डॉलर का फाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में बर्ड फ्लू की बढ़ रही परेशानी के कारण अनप्रोसेस्ड पक्षियों के उत्पाद अवैध है और इस दौरान किसी भी व्यक्ति को सीमा पार से अंडों की तस्करी करते पकड़े जाने पर 300 अमेरिकी डॉलर के जुर्माने का सामना करना होगा.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -