Last Updated:March 07, 2025, 21:31 IST
Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार रूस को सीधी धमकी दी है. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन से शांति समझौते पर बातचीत न शुरू करने की सूरत में रूस को और अधिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी. उन्होंने दोनों देशों …और पढ़ें
ट्रंप ने रूस को दी कड़ी चेतावनी.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को कड़ी चेतावनी दी.
- रूस-यूक्रेन से तुरंत बातचीत की अपील.
- रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की धमकी.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रूस को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जब तक रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता नहीं होता, तब तक बड़े पैमाने पर और कड़े प्रतिबंध और टैरिफ लगाए जाएंगे. ट्रंप ने साफ कहा कि दोनों देशों को तुरंत बातचीत की टेबल पर आना चाहिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब रूस ने यूक्रेन में भारी हमले तेज कर दिए हैं. ट्रंप पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को शांति समझौते पर बात न बढ़ाने के लिए सबके सामने फटकार लगा चुके हैं.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “रूस इस समय युद्ध के मैदान पर यूक्रेन को बुरी तरह कुचल रहा है. मैं रूस पर बड़े स्तर के बैंकिंग प्रतिबंध, टैरिफ और अन्य आर्थिक प्रतिबंध लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं. जब तक युद्धविराम और शांति समझौता नहीं हो जाता, ये प्रतिबंध जारी रहेंगे. रूस और यूक्रेन, तुरंत बातचीत की टेबल पर आओ, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. धन्यवाद!!!“

Truth Social पर डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट
ट्रंप का यू-टर्न?
ट्रंप का यह बयान उस रिपोर्ट के ठीक बाद आया, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका रूस पर कुछ प्रतिबंध हटाने की योजना बना रहा है. ट्रंप प्रशासन का मकसद मॉस्को के साथ कूटनीतिक और आर्थिक रिश्ते सुधारना बताया गया था. लेकिन अब ट्रंप ने यह साफ कर दिया कि रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
व्हाइट हाउस की रणनीति
रॉयटर्स की 4 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने विदेश और वित्त विभाग से उन प्रतिबंधों की सूची बनाने को कहा था, जिन्हें हटाया जा सकता है. इससे अमेरिकी अधिकारियों को रूस के साथ बातचीत का मौका मिल सकता था. लेकिन ट्रंप के हालिया बयान से संकेत मिलता है कि अब रणनीति बदल रही है.
बाइडेन बनाम ट्रंप: रूस नीति में बड़ा अंतर
जो बाइडेन प्रशासन ने रूस पर 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू करने के बाद कई कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे. इसके तहत रूस के बैंकों, कारोबार, तेल और गैस उद्योग, टेक्नोलॉजी सेक्टर पर सख्त पाबंदियां लगीं. जब ट्रंप ने कुछ प्रतिबंध हटाने की बात की थी, तो उन्हें चेतावनी दी गई थी कि इससे पुतिन को ताकत मिलेगी और रूस की सेना को आर्थिक राहत मिल सकती है. लेकिन अब ट्रंप के नए रुख से यह साफ है कि वह रूस पर और दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
March 07, 2025, 21:29 IST
‘गेट टू द टेबल राइट नाउ!’ ट्रंप ने पुतिन पर तरेरी आंखें, जेलेंस्की को भी मैसेज
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News