Last Updated:March 07, 2025, 15:14 ISTPatanjali Ayurved Plant: 1500 करोड़ की लागत से नागपुर में तैयार ‘पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’ का उद्घाटन 9 मार्च को होगा.हाइलाइट्सनागपुर में पतंजलि का 1500 करोड़ का मेगा फूड प्लांट खुलने जा रहा है.यह एशिया का सबसे बड़ा संतरा प्रोसेसिंग प्लांट होगा.प्लांट से विदर्भ के किसानों की स्थिति में सुधार होगा.नागपुर. पतंजलि आयुर्वेद नागपुर में मेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारंभ करने जा रहा है. कंपनी ने बताया कि नागपुर में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित उसका मेगा खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र रविवार से चालू हो जाएगा. नागपुर के मिहान में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से ‘पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’ का उद्घाटन 9 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बाबा रामदेव सहित अन्य की मौजूदगी में किया जाएगा.
पार्क में प्रतिदिन 800 टन उत्पादन क्षमता वाली फल एवं सब्जी प्रोसेसिंग यूनिट्स होंगी. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह प्लांट क्षेत्र में कृषि क्रांति लाएगा और विदर्भ के किसानों के जीवन में खुशहाली लाएगा.
सबसे बड़ा संतरा प्रोसेसिंग प्लांट
बालकृष्ण ने कहा कि नागपुर में पतंजलि का संतरा प्रोसेसिंग प्लांट एशिया में सबसे बड़ा और सबसे उन्नत है. उन्होंने कहा कि 800 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला यह संयंत्र संतरे के साथ-साथ इसके उप-उत्पादों और अन्य फलों का प्रसंस्करण करेगा. यह सुविधा क्षेत्र के किसानों की स्थिति बदल देगी.
बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद, बाबा रामदेव द्वारा स्थापित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह होल्डिंग कंपनी है, जो आयुर्वेदिक औषधियों, फूड प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक आइट्मस का प्रोडक्शन करती है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के अनुसार, 2023-24 में पतंजलि आयुर्वेद की कुल इनकम ₹9,335.32 करोड़ थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 23.15% ज्यादा रही.
पतंजलि आयुर्वेद ने भारत के FMCG उद्योग में तेजी से अपनी जगह बनाई है. यह कंपनी च्यवनप्राश, अश्वगंधा, गिलोय, शिलाजीत, ब्राह्मी, आटा, चावल, दाल, मसाले, घी, शहद, जूस, नूडल्स, फेस वॉश, क्रीम, हेयर ऑयल, शैम्पू, साबुन, टूथपेस्ट, एलोवेरा जूस, आंवला जूस, दिव्य फार्मेसी दवाएँ बनाती है.
हालांकि, ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 14.25% घटकर ₹6,460.03 करोड़ रहा था. पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना 2006 में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने मिलकर की थी. आचार्य बालकृष्ण के पास कंपनी की ज्यादातर हिस्सेदारी है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 07, 2025, 15:14 ISThomebusinessबाबा रामदेव का ड्रीम प्रोजेक्ट! खुलने जा रहा 1500 करोड़ का कारखाना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News