Image Source : फाइल फोटो
पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू।
अगर आप कम कीमत में कोई नया और फीचर रिच स्मार्टफोन तलाश रह हैं तो पोको का नया स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको ने हाल ही में भारतीय बाजार में POCO M7 5G को लॉन्च किया है। यह एक बजट 5G स्मार्टफोन है जिसे आप करीब 10 हजार रुपये से कम प्राइस में खरीद सकते हैं। इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और मल्टी टास्किंग के लिए दमदार प्रोसेसर दिया गया है। आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि आज से POCO M7 5G की सेल शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि पोको की तरफ से POCO M7 5G को इसी सप्ताह लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने भारतीय फैंस के लिए इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। फर्स्ट सेल आफर में आप इस स्मार्टफोन को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।
POCO M7 5G की कीमत
आपको बता दें कि पोको ने POCO M7 5G को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला है जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला है। 6GB रैम वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है लेकिन सेल ऑफर में आप 23% डिस्काउंट के साथ इसे सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत में खरीद सकेंगे। इसके अलावा 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है लेकिन इसे आप 21% डिस्काउंट ऑफर के साथ सिर्फ 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।
POCO M7 5G स्पेसिफिकेशन्स
बजट सेगमेंट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने POCO M7 5G में दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसमें 6.87 इंचकी फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले पैनल में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। वहीं इसमें 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
14GB तक की मिलेगी रैम
POCO M7 5G में आपको 6GB और 8GB रैम को दो ऑप्शन मिलते हैं। दोनों ही वेरिएंट में आपको 128GB तक स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक की वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। इस तरह आपको इसमें कुल 14GB तक की रैम का सपोर्ट मिल जाता है। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइपसी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News