Earthquake in Chile: दक्षिणी अमेरिका का देश चिली के उत्तरी क्षेत्र में गुरुवार (6 मार्च) भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 6.1 थी. किसी के हताहत होने कोई जानकारी अभी तक नहीं है. वहीं, भूकंप की आशंका वाले दक्षिण अमेरिकी देश में सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र सैन पेड्रो डी अटाकामा से 104 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था, जो चिली की बोलीविया सीमा के पास उत्तरी रेगिस्तान के किनारे स्थित एक छोटा सा शहर है.
यूएसजीएस ने अपने बयान में कही ये बात
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:21 बजे आए भूकंप की गहराई 93 किलोमीटर थी. चिली की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने भूकंप को ‘मध्यम तीव्रता’ का माना और कहा कि वह किसी भी संभावित नुकसान का मूल्यांकन जारी रखेगी. उन्होंने आगे कहा कि इस भूकंप के बाद सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है.
चिली में रहता है भूकंप का खतरा
चिली रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. यह क्षेत्र चिली से अलास्का तक फैला हुआ है, जहां प्रशांत महासागर की सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं, जिस वजह से भूकंप और सुनामी आती है. चिली के लोगों के मन में 2010 में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप की दर्दनाक यादें अभी भी ताजा हैं, जिससे सुनामी आई थी. इस सुनामी की वजह से 526 लोगों की मौत हो गई थी.
इस आपदा के बाद से चिली के अधिकारियों ने आपातकालीन प्रक्रियाओं में सुधार करने और इमारतों में शॉक-एब्जॉर्बिंग डिवाइस लगाने की कोशिश की है, जिससे नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सके और ढहने से बचा जा सके.
हाल में ही 4 देशों में आए थे भूकंप
28 फरवरी 2025 को भारत समेत चार देशों में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तीन घंटे के अंदर भारत, नेपाल, तिब्बत और पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भरत में पटना के लोगों को सुबह 2.35 बजे तेज झटके महसूस किए जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News