YouTube के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.5 करोड़ से पार, लॉन्च किया सस्ता प्लान

Must Read

YouTube के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.5 करोड़ से पार पहुंच गई है. कंपनी ने 5 मार्च को इसका ऐलान करते हुए बताया कि इसमें ट्रायल वाले सब्सक्राइबर्स भी शामिल है. पिछले साल जनवरी में पहली बार कंपनी के पेड सब्सक्राइर्स की संख्या 10 करोड़ से पार हुई थी. सब्सक्राइबर्स की संख्या में और तेजी लाने के लिए कंपनी ने एक नए सस्ते प्लान का भी ऐलान किया है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
सस्ते प्लान में नहीं दिखेंगे विज्ञापन
YouTube ने अमेरिका में Premium Lite नाम से एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 7.99 डॉलर (लगभग 695 रुपये) रखी गई है. यह प्लान यूजर को बिना किसी विज्ञापन के अधिकतर वीडियो देखने की सुविधा देता है. यूट्यूब प्रीमियम में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर जैक ग्रीनबर्ग ने बताया, “यूट्यूब म्यूजिक और प्रीमियम की लॉन्चिंग से हम सब्सक्राइबर्स को उनकी पसंद के कंटेट को देखने के अलग-अलग तरीके मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं. प्रीमियम लाइट उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है.”
अन्य देशों में भी लॉन्च होगा प्रीमियम लाइट
कंपनी के मुताबिक, एक बार लाइट का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद अधिकतर लोग प्रीमियम प्लान की तरफ जाते हैं, जबकि प्रीमियम सब्सक्राइबर्स लाइट प्लान की तरफ कम आते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों में थाईलैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में प्रीमियम लाइट को लॉन्च किया जाएगा. साल के आखिर तक यूट्यूब दुनिया के अन्य देशों में भी यह प्लान लॉन्च कर सकती है. बता दें कि गूगल पिछले काफी समय विज्ञापनों के अलावा दूसरे तरीकों से भी यूट्यूब की कमाई बढ़ाने का प्रयास कर रही है.
सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेट की तरफ ज्यादा ध्यान देगी यूट्यूब
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि यूट्यूब अब सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेट की तरफ ज्यादा ध्यान लगाएगी. नेटफ्लिक्स और अमेजन की तरह यहां भी थर्ड-पार्टी कंटेट इंटीग्रेट किया जा सकता है. इसके चलते पूरे प्लेटफॉर्म के लेआउट को भी रीडिजाइन करने की योजना बनाई जा रही है.

चीन के स्कूली छात्र ने किया कमाल! घर पर ही बना दिया Foldable Smartphone, लोग हैरान

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -