Scam का पता लगाना होगा आसान, AI करेगी मदद, Google ने Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर

Must Read

Google ने Android यूजर्स के लिए स्कैम-डिटेक्शन फीचर लॉन्च किया है. यह रियल-टाइम अलर्ट के साथ यूजर को स्कैम से सावधान कर सकता है. यह फीचर AI की मदद से पता लगा लेगा कि कोई आपके साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहा है. देश में जिस गति से साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए यह फीचर काफी काम आ सकता है. इसके साथ गूगल ने 3 और फीचर भी लॉन्च किए हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Scam Detection feature
इस फीचर की मदद से Google Messages AI की मदद से उन बातचीत के उन पैटर्न को पहचान लेगा, जिन्हें स्कैम के दौरान आमतौर पर यूज किया जाता है. इसकी मदद से यूजर उन मैसेज से बच सकेंगे, जो उन्हें स्कैम में फंसा सकते हैं. जैसे ही Google Messages को कोई संदिग्ध मैसेज दिखेगा, यह यूजर को रियल-टाइम अलर्ट देगा. इससे यूजर के लिए उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक और रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा. गूगल ने कहा कि यह फीचर यूजर आर्थिक नुकसान और संवेदनशील जानकारी शेयर होने से पहले ही बचा लेगा. 
लाइव लोकेशन शेयरिंग
गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फाइंड माई डिवाइस में ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट के साथ अपनी लोकेशन शेयर करने का भी फीचर भी रोल आउट कर दिया है. गुम हुए डिवाइस को ढूंढने के लिए यूज होने वाली इस ऐप में यूजर अपनी लोकेशन शेयर कर किसी से मीटिंग को कॉर्डिनेट कर सकेंगे. इसमें दिया गया मैप व्यू यूजर को यह देखन में मदद करेगा कि उसके दोस्त कहां पर है. लोकेशन शेयरिंग का पूरा कंट्रोल यूजर के हाथ में दिया गया है.
एंड्रॉयड ऑटो पर आईं और गेमिंग ऐप्स
गूगल ने एंड्रॉयड ऑटो पर कई नई गेमिंग ऐप्स लॉन्च की है. अब यूजर पार्किंग में खड़ी कार की स्क्रीन पर कैंडी क्रश सोडा सागा, एंग्री बर्ड्स 2 और बीच बगी रेसिंग जैसे गेम्स का आनंद ले पाएंगे. 
Chrome में मिलेगी शॉपिंग इनसाइट
एंड्रॉयड डिवाइसेस में अब Chrome में शॉपिंग इनसाइट और टूल्स जोड़े गए हैं. ये प्राइस हिस्ट्री, प्राइम ड्रॉप पर नजर रखने और इंटरनेट पर प्राइस कंपेरिजन के काम आएंगे.

Apple ने नए Mac Studios को किया लॉन्च, M4 Max और M3 Ultra चिपसेट से है लैस, मिलेगी कमाल की परफॉर्मेंस

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -