Last Updated:March 05, 2025, 19:03 ISTहाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने निवेशकों को अनक्लेम्ड म्यूचुअल फंड फोलियो को ट्रैक करने में मदद करने के लिए ‘मित्र’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. अनक्लेम्ड म्यूचुअल फंड को खोजना होगा मुश्किलनई दिल्ली. देश में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) फंड की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. अगर कोई म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं भी कर रहा है तो भी इसका जिक्र जरूर कर रहा है. लॉन्ग टर्म निवेशकों को म्यूचुअल फंड कंपनियों ने मोटा फंड तैयार कर दिया है. कई बार आम निवेशकों को अनक्लेम्ड या गुम हुए म्यूचुअल फंड के फोलियो को ट्रैक करना मुशकिल होता है. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ‘मित्र’ (MITRA) नाम का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है.
सेबी ने कहा था, “लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए, RTA (रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट) ने ‘मित्र’ प्लेटफॉर्म बनाया है. इससे लोग आसानी से पूरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अपने भूले हुए और बिना दावे वाले खातों को खोज सकेंगे.”
KYC कराने में भी करेगा मददसेबी का मित्र प्लेटफार्म को निवेशकों की सहूलियत के लिए बनाया गया है. इसमें इनएक्टिव या अनक्लेम्ड म्यूचुअल फंड फोलियो को ट्रैक किया जाएगा. इसमें सर्च करने, भूले हुए फंड और नए नियमों के अनुसार KYC (अपने ग्राहक को जानिए) के नियमों के बारे में प्रोत्साहित किया जाएगा. यह प्लेटफॉर्म निवेशकों को केवाईसी कराने में भी मदद करेगा. इससे बिना केवाईसी वाले फोलियो की संख्या में गिरावट आएगी.
म्यूचुअल फंड फोलियो कब माना जाता है इनएक्टिवबता दें कि एक फोलियो तब इनएक्टिव माना जाता है जब निवेशक के द्वारा उसमें 10 साल तक कोई फाइनेंशियल या नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन न किया गया हो. ऐसी स्थिति में फोलियो इनएक्टिव हो जाएगा भले ही उसमें यूनिट बैलेंस हो.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 19:03 ISThomebusinessगुम हुए म्यूचुअल फंड का पता लगाना होगा आसान, ये प्लेटफॉर्म करेगा मदद
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News