कौन है 13 साल का डीजे डेनियल? जिसे ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंट

Must Read

Last Updated:March 05, 2025, 13:05 IST

DJ Daniel News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 वर्षीय डीजे डैनियल को सीक्रेट सर्विस का सबसे कम उम्र का एजेंट बनाने की घोषणा की. डीजे को ब्रेन कैंसर था और वह पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखता था.

ट्रंप ने ऐलान किया. (AFP)

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को 13 वर्षीय बच्‍चे “डीजे” डैनियल को यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस का एजेंट बनाने की घोषणा की. यह बच्‍चा यह दुर्लभ सम्मान पाने वाला सबसे कम उम्र का व्‍यक्ति बन गया है. यह घोषणा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में ट्रम्प के संबोधन के दौरान की गई. उन्होंने सीक्रेट सर्विस के निदेशक सीन करन को डैनियल को आधिकारिक रूप से नियुक्त करने का निर्देश दिया. ट्रंप ने कहा, “आज रात डीजे, हम आपको सबसे बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं. मैंने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर शॉन करन से कहा है कि आपको आधिकारिक एजेंट बनाएं.”

राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी कांग्रेस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. इस दौरान डीजे डेनियल भी कांग्रेस में मौजूद था, ट्रंप के ऐलान के बाद उसे गोद में उठा लिया गया. डेनियल को 2018 में ब्रेन कैंसर का पता चला था और केवल पांच महीने तक उसके जिंदा रहने की बात कही गई थी.  इसके बावजूद वो पिछले छह साल से जिंदा है और कई पुलिस विभागों से मानद मान्यता प्राप्त की है. इस बच्‍चे का सपनर पुलिस विभाग में काम करने का था. ट्रम्प ने बच्‍चे की इच्‍छा को पूरे देश के सामने पूरा किया. ट्रंप ने कहा कि डीजे हमेशा पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखता था. डॉक्टर ने बताया था कि डीजे के पास सिर्फ पांच महीने का ही समय है. मगर मुश्किलों के बावजूद वह लड़ा और आज इस बात को छह साल बीत गए हैं.

इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को आमंत्रित किया था. जिनमें फायर फाइटर फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी में मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली लैकेन रिले को भी आमंत्रित किया था. ये राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन के दौरान कांग्रेस में मौजूद रहे.

ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट की नीति पर चलते रहने का दावा किया और कहा, “छह हफ्ते पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर कहा था कि अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है. तब से लेकर अब तक, हमने तीव्र गति से बिना रुके काम किया है, ताकि देश के इतिहास का सबसे कामयाब और शानदार दौर लाया जा सके. पिछले 43 दिनों में जो हमने काम किया है वह कई सरकारें कई साल में नहीं कर पाईं. अमेरिका वापस आ गया है. यह तो बस शुरुआत है.”

homeworld

कौन है 13 साल का डीजे डेनियल? जिसे ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंट

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -