Last Updated:March 05, 2025, 12:47 ISTटाटा मोटर्स का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से आधे रेट पर आ गया है. मॉर्गन स्टेनली ने इसे ‘Equalweight’ रेटिंग दी है, जिससे शेयर में आज 3% की तेजी आई है.3 मार्च 2025 को यह 52-सप्ताह के निचले स्तर 606.20 रुपये तक गिर गया था. हाइलाइट्सटाटा मोटर्स का शेयर ऑल टाइम हाई से आधे रेट पर आ गया है.मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स को ‘Equalweight’ रेटिंग दी है.टाटा मोटर्स का टार्गेट प्राइस 853 रुपये तय किया गया है.नई दिल्ली. शेयर बाजार में आई गिरावट ने कई दिग्गज शेयरों को भी धूल चटा दी है. टाटा मोटर्स शेयर भी इनमें शामिल है. टाटा मोटर्स का शेयर अब अपने ऑल टाइम हाई से लगभग आधे रेट पर आ गया है. एक महीने में यह शेयर 11 फीसदी तो साल 2025 में अब तक करीब 15 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, आज टाटा मोटर्स शेयर में हरियाली लौअटी है और यह करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ 637 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म फर्म मॉर्गन स्टेनली के टाटा मोटर्स शेयर को ‘Equalweight’ रेटिंग देने के बाद यह तेजी आई है. ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा स्तरों से यह शेयर करीब 38 फीसदी की तेजी दिखा सकता है.
टाटा मोटर्स शेयर वर्तमान में अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है. खास बात यह है कि यह शेयर ओवरसोल्ड जोन में जा चुका है. इसका मतलब है कि इसमें विक्रेता अधिक और खरीदार कम हैं. शेयर का RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 26.2 तक गिर गया है, जो दर्शाता है कि स्टॉक अधिक बिक चुका है. 30 से नीचे का RSI ओवरसोल्ड स्थिति दर्शाता है. स्टॉक का 1-वर्षीय बीटा 1.2 है, जो दर्शाता है कि यह अवधि के दौरान अत्यधिक अस्थिर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स का शेयर 619.15 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 3 मार्च 2025 को यह 52-सप्ताह के निचले स्तर 606.20 रुपये तक गिर गया था.
टाटा मोटर्स शेयर टार्गेट प्राइसमॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स पर ‘Equalweight’ रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 853 रुपये तय किया है. CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर को अपग्रेड कर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है और 930 रुपये का टारगेट दिया है. एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने शेयर का टारगेट प्राइस 950 रुपये तय किया है. मोतीलाल ओसवाल ने 755 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि जनवरी 2025 में 70% और दिसंबर 2025 में 34% की वृद्धि के मुकाबले अमेरिका में लैंड रोवर की बिक्री फरवरी में 79% बढ़कर 11,900 यूनिट तक पहुंच गई. फाइनेंशियल ईयर 2024 में, जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री टाटा मोटर्स की कुल बिक्री का 23% रही, जो कंसोलिडेटेड सेल्स का 15% हिस्सा है.
मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि यूरोपीय आयोग (European Commission) का 5 मार्च को पेश होने वाला उद्योग कार्य योजना (Industry Action Plan) स्टॉक के लिए एक महत्वपूर्ण कारक होगा. अगर कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) नियमों में कोई रियायत मिलती है, तो यह JLR के लिए सकारात्मक रहेगा.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 12:47 ISThomebusinessStock Market : बुरी तरह पिटा टाटा ग्रुप का यह शेयर अब दौड़ने को तैयार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News