ट्रंप का एलन मस्‍क खुलकर कर रहे समर्थन, पीछे से हैरिस संग क्‍या पक रही खिचड़ी?

Must Read




हाइलाइट्स

नवंबर में अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं.कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप चुनावी मैदान में हैं.मस्‍क दोनों नेताओं संग डबल गेम खेलते नजर आ रहे हैं.

नई दिल्‍ली. टेस्‍ला, स्‍पेस एक्‍स और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क को कौन नहीं जानता. वो हमेशा ही किसी ना किसी वजह से खबरों में बने ही रहते हैं. अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव (US Election) से पहले ही मस्‍क चर्चा में आ गए हैं. इस बार उनपर सबका फोकस इसलिए भी ज्‍यादा है क्‍योंकि वो राष्‍ट्रपति चुनावों में डबल गेम खेलते नजर आ रहे हैं. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने नॉन प्रॉफिटेबल संस्‍थान ओपनसीक्रेट्स के हवाले से दावा किया कि एलन मस्‍क एक तरफ सीधे तौर पर रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप का इन चुनावों में समर्थन कर रहे हैं. वहीं, उनकी कंपनी के कर्मचारी डेमोक्रैट पार्टी की कमला हैरिस को धड़ाधड़ चंदा दे रहे हैं. ओपनसीक्रेट्स लाबिंग के डाटा को इकट्ठा करती है. अब ये केवल मस्‍क ही जानते हैं कि इस डबल गेम के पीछे उनकी आखिर मंशा क्‍या है.

ओपनसीक्रेट्स के अनुसार, टेस्ला (TSLA.O) के कर्मचारियों ने कमला हैरिस के राष्ट्रपति अभियान में 42,824 डॉलर का योगदान दिया है, जबकि डोनाल्‍ड ट्रम्प के अभियान को 24,840 डालर दिए. दावा किया गया कि मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के कर्मचारियों ने कमला हैरिस को 34,526 डालर का योगदान दिया, जबकि ट्रम्प को 7,652 डालर दिए गए. इसी तर्ज पर एक्स के कर्मचारियों ने हैरिस को 13,213 डालर दान में दिए. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से ट्रम्प को 500 डालर मिले.

पिछले चुनाव में बाइडेन के साथ थे ट्रंप
एलन मस्क एक्स पर एक पोस्‍ट के जरिए डोनाल्‍ड ट्रम्प के अभियान का खुले तौर पर समर्थन कर चुके हैं. ऐसे में अचानक उनके कर्मचारियों द्वारा कमला हैरिस को धड़ाधड़ चंदा देना लोगों में जरूर कंफ्यूजन पैदा करता है. बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान जो बाइडेन का खुलकर समर्थन किया था. तब से अबतक वो दक्षिणपंथी हो गए और कथित तौर पर वामपंथी विचारधारी यानी कमला हैरिस की सोच से दूरी बना ली.

ट्रंप का मस्‍क को बड़ा ऑफर
एलन मस्‍क द्वारा समर्थन किए जाने के बाद ट्रम्प ने यहां तक कहा था कि अगर वो 5 नवंबर का चुनाव जीतते हैं, तो वे मस्क को गवर्नमेंट एफिशिएंसी कमिशन का चीफ बना देंगे. हालांकि यह भी दावा किया गया कि मस्क के बहुत से कर्मचारी कैलिफोर्निया में रहते हैं जो डेमोक्रेट पार्टी का गढ़ भी है. यही  वजह है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह कर्मचारी अपनी मर्जी से अपने पसंदीदा उम्‍मीदवार के रूप में कमला हैरिस का राष्‍ट्रपति चुनावों में समर्थन कर रहे हों.

Tags: Donald Trump, Elon Musk, Kamala Harris, US elections, US Presidential Election 2024





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -