ट्रंप ने रोकी सैन्य सहायता से घुटनों पर आया यूक्रेन, जेलेंस्की ने जताया अफसोस, बोले- चीजों को स

Must Read

US Pauses Military Aid To Ukraine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता पर रोक लगाने के कुछ ही घंटों बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि वह ट्रंप के साथ “चीजों को सही करना” चाहते हैं और यूक्रेन में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं. विश्लेषकों का मानना है कि जेलेंस्की को एहसास हो गया कि ट्रंप के बिना यूक्रेन की रक्षा करना असंभव होगा, इसलिए उन्होंने नरम रुख अपनाया.

ट्रंप ने क्यों रोकी यूक्रेन की सैन्य सहायता?
ट्रंप ने साफ कर दिया कि जब तक जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध समाप्त करने की प्रतिबद्धता नहीं दिखाते, तब तक अमेरिका से कोई मदद नहीं मिलेगी. व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद यह निर्णय लिया गया. ट्रंप ने आरोप लगाया कि जेलेंस्की अमेरिकी मदद का आभार व्यक्त करने में असफल रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिनरल डील पर सहमति न बनने के कारण दोनों नेताओं के बीच तनाव और बढ़ गया. रूस ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि अमेरिकी सहायता रोकना “शांति की दिशा में सबसे बड़ा योगदान” है.

जेलेंस्की ने ट्रंप को मनाने की कोशिश की?
ट्रंप के फैसले के कुछ ही घंटों बाद, जेलेंस्की ने “एक्स” पर पोस्ट किया, “व्हाइट हाउस में हमारी बैठक उस तरह से नहीं हुई, जैसी होनी चाहिए थी. यह खेदजनक है कि ऐसा हुआ. अब समय आ गया है कि हम चीजों को सही करें. हम चाहते हैं कि भविष्य में सहयोग और संचार रचनात्मक हो.” जेलेंस्की ने संकेत दिया कि वह ट्रंप के नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं, बशर्ते यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी मिले. उन्होंने यह भी कहा कि “यूक्रेन से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता” और वह जल्द से जल्द वार्ता के लिए तैयार हैं.

व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक 
दरअसल, अमेरिका चाहता था कि यूक्रेन बिना शर्त मिनरल डील पर हस्ताक्षर करे. जेलेंस्की ने इसके बदले अमेरिका से सुरक्षा गारंटी की मांग की. इस बीच ट्रंप ने जेलेंस्की को “तीसरे विश्वयुद्ध को भड़काने वाला” और “एक बेवकूफ राष्ट्रपति” तक कह दिया. जिसके बाद जेलेंस्की नाराज होकर बिना भोजन किए बैठक छोड़कर चले गए. इस बैठक के बाद ही ट्रंप ने यूक्रेन की सैन्य सहायता रोकने का आदेश दिया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -