AI Smartohone : फोन कम आपका PA ज्‍यादा होगा ये नया स्मार्टफोन

Must Read

Last Updated:March 04, 2025, 10:47 ISTपर्प्लेक्सिटी और डॉयचे टेलीकॉम मिलकर AI स्मार्टफोन बना रहे हैं जो पर्सनल असिस्टेंट का काम करेगा. यह फोन 2026 में यूरोपीय बाजार में लॉन्च होगा और इसकी कीमत 1000 डॉलर होगी.यह एआई स्‍मार्टफोन (AI Smartphone) इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्‍च होगा.हाइलाइट्सपर्प्लेक्सिटी और डॉयचे टेलीकॉम AI स्मार्टफोन बना रहे हैं.यह फोन 2026 में यूरोपीय बाजार में लॉन्च होगा.फोन की कीमत 1000 डॉलर होगी.नई दिल्‍ली. आपने देखा होगा, बड़े ओहदेदार लोगों के पास एक पीए होता है, जो उनके सारे काम करता है, जैसे कि टिकट बुक करना, मीटिंग की टाइमिंग तय करना, ईमेल और मैसेज लिखना, जरूरी काम के लिए याद दिलाना, इत्यादी. आने वाले दिनों में आपके पास भी एक पीए होगा जो आपके लिए भी ये सब करेगा. ये काम कोई आदमी नहीं, बल्कि एक फोन करेगा. जी, हां आपने सही पढा. जनरेटिव AI सर्च इंजन तकनीक के लिए मशहूर पर्प्लेक्सिटी डॉयचे टेलीकॉम के साथ मिलकर एआई स्‍मार्टफोन बना रही है, जो फोन से ज्‍यादा आपके पर्सनल असिस्‍टेंट का काम करेगा. यह आपके सवालों का जवाब तो फटाफट देगा ही साथ ही फ्लाइट बुक करने, रेस्टोरेंट रिजर्वेशन, ईमेल और मैसेज भेजने तथा स्मार्ट रिमाइंडर सेट करने का काम भी बेखूबी करेगा.

यह एआई स्‍मार्टफोन (AI Smartphone) इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्‍च होगा और साल 2026 में बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा. शुरुआत में इसे यूरोपीय बाजार में उतारा जाएगा. बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस (MWC) में डॉयचे टेलीकॉम  की बोर्ड सदस्य क्लाउडिया नेमेट ने कहा कि यह एक कम लागत वाला स्मार्टफोन होगा जिसे कंपनी Perplexity, Picsart और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर विकसित कर रही है. इसके साथ ही कंपनी एक नया AI असिस्टेंट ऐप भी पेश कर रही है जिसे “Magenta AI” नाम दिया गया है.

पिछले साल किया था समझौता पर्प्लेक्सिटी और डॉयचे टेलीकॉम ने अप्रैल 2024 में ने एक समझौता किया था और उसके बाद से ही वे एआई स्‍मार्टफोन बनाने में लगे हैं. डॉयचे टेलीकॉम ने पहली बार पिछले साल के MWC इवेंट में “AI फोन” को लेकर बात की थी. पर्प्लेक्सिटी फिलहाल अपनी जनरेटिव AI सर्च इंजन तकनीक के लिए जाना जाता है. अब अधिक प्रोएक्टिव प्रोडक्ट्स बनाने की दिशा में बढ़ रहा है. स्‍टार्टअप की वर्तमान वैल्यू लगभग $9 बिलियन आंकी जा रही है. यह AI फोन के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

कितनी होगी कीमत टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में इस एआई स्‍मार्टफोन को यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. यह बहुत ज्‍यादा महंगा नहीं होगा. इसकी कीमत 1000 (87000 रुपये) डॉलर होगी. हालांकि, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है जैसे कि डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, इसे कहां बनाया जा रहा है और यह कौन-से ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. डॉयचे टेलीकॉम का कहना है कि इन विवरणों का खुलासा इस साल की दूसरी छमाही में किया जाएगा. नेमेट ने यह जरूर कहा कि यह फोन AI-इंटीग्रेटेड होगा, जिसमें पर्प्लेक्सिटी द्वारा डिजाइन किया गया अनुभव मिलेगा ताकि यूजर्स को फुल AI एक्सपीरियंस मिल सके. उन्होंने कहा, “AI आपकी लॉक स्क्रीन पर भी रहेगा.”

एक्‍शन मशीन बनने की ओर Perplexityपर्प्लेक्सिटी जनरेटिव AI सर्च इंजन बनाने से आगे भी कुछ करना चाहती है. कंपनी के सह-संस्‍थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कहा, ” पर्प्लेक्सिटी सिर्फ एक उत्तर देने वाली मशीन से आगे बढ़कर एक ‘एक्शन मशीन’ बनने की ओर अग्रसर है. उन्‍होंने कहा कि यह केवल आपके सवालों के जवाब नहीं देगा, बल्कि आपके लिए बहुत कुछ और भी करेगा जैसे फ्लाइट बुक करना, रेस्टोरेंट रिजर्वेशन करना, ईमेल और मैसेज भेजना, कॉल करना और स्मार्ट रिमाइंडर सेट करना.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 10:47 ISThometechAI Smartohone : फोन कम आपका PA ज्‍यादा होगा ये नया स्मार्टफोन

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -