‘शैतान ने कब नंगा कर दिया?’, फूट-फूटकर रोईं सना खान, बताई अपनी सारी सच्चाई

Must Read




Sana Khan Spiritual Journey: सना खान इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उनके फोटोशूट काफी वायरल होते थे. लेकिन एक दिन अचानक एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ने के अपने फैसले से फैंस को चौंका दिया था. सना ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर धर्म का रास्ता चुना. हाल ही में सना रुबीना दिलैक के शो ‘किसी ने बताया नहीं’ के नए सीजन में पहुंचीं. यहां सनी ने अपने बच्चे, पति और ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने को लेकर बात की. इस दौरान सना इमोशनल भी नजर आईं.

सना ने क्यों पहना हिजाब?

जब रुबीना दिलैक ने सना खान से पूछा कि आपने कब अपने धर्म को अपनाने के बारे में सोचा? तो इस पर सना ने कहा- ‘कभी कभी हम बातें तो अच्छी लोगों से करते हैं. पर हमारा बॉडीलैंग्वेज वेलकमिंग नहीं होता है. मैं खुद को सवाल करने लग गई थी कि मैं खुश क्यों नहीं हूं. मेरी जर्नी फुल स्लीव से बैकलेस तक कब आ गई. मुझे पता ही नहीं चला कि शैतान ने मुझे एक महिला के तौर पर नंगा कब कर दिया. मुझे लगा था कि मैं खो गई हूं. सलवार-कमीज पहनकर, तेल लगाकर दो चोटी बनाकर कॉलेज जाने वाली लड़की ने कब शॉर्टकट और बैकलेस स्टेज पकड़ लिया. सच कहूं तो मुझे रोना आता है.’ ये कहते हुए सना के आंसू छलक पड़े.


इसके अलावा सना ने बच्चे और पति के बारे में बात करते हुए कहा- हमारे में कहा जाता है कि बेटियां होती हैं तो बेटी रहमत और बेटा जो होता है वो नेमत होता है. जब मुझे आपका पता चला कि ट्विंस हैं तो मेरे अंदर आया कि मुझे क्यों नहीं ट्विंस दिया. लेकिन अब मुझे समझ में आ गया है कि अल्लाह ने मुझे एक क्यों दिया, दो की मेरी कैपेबिलिटी नहीं है.

सना ने पति की तारीफ करते हुए कहा- मेरे पति की वैल्यू आप नहीं जानते हैं. वो कोयले में हीरा हैं.







OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -