ट्रंप ने लगाया टैरिफ तो एक्शन में आए ट्रूडो, कहा- ‘अगर नहीं वापस लिया फैसला तो…’

0
4
ट्रंप ने लगाया टैरिफ तो एक्शन में आए ट्रूडो, कहा- ‘अगर नहीं वापस लिया फैसला तो…’

Justin Trudeau News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले मेक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. वहीं, चीन से होने वाले आयात पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाए जाने का एलान किया गया है.इसी बीच बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किंग चार्ल्स III से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने कनाडा की संप्रभुता और स्वतंत्रता पर चर्चा की. 

यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के सुझाव के बाद हुई है, जिसे कनाडा ने सख्ती से खारिज किया है. राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की बात कही है.  किंग चार्ल्स जो कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 

ट्रूडो ने मंगलवार को एक्स पर ब्रिटिश सम्राट के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, “मैंने आज सुबह महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की. हमने कनाडावासियों के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की – जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कनाडा का संप्रभु और स्वतंत्र भविष्य शामिल था.”

बैठक के दौरान ट्रूडो ने कनाडा की संप्रभुता की रक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया.  ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई नागरिकों के लिए अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है.

कनाडा पर लगाया टैरिफ

ट्रंप प्रशासन ने कनाडा और मेक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसका कारण उन्होंने अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी को बताया है. यह टैरिफ मंगलवार से प्रभावी होंगे.  ट्रंप के इस प्रस्ताव को कनाडा में सभी राजनीतिक दलों ने आलोचना की है, और कनाडाई नागरिकों ने भी इसे अस्वीकार कर दिया है.

 जस्टिन ट्रूडो ने किया पलटवार

रॉयटर्स के अनुसार, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संयुक्त राज्य अमेरिका के टैरिफ से बचने के प्रयास में कहा था कि यदि ट्रंप प्रशासन अपनी योजना पर आगे बढ़ता है तो उनका देश मंगलवार से 30 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. ट्रूडो ने कहा था कि 125 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर शेष जवाबी शुल्क 21 दिनों के भीतर लगा दिया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था ये प्रस्ताव

पिछले साल दिसंबर में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव रखा था कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनेगा . उन्होंने यहां तक ​​दावा किया कि वह कनाडाई लोगों के लिए करों में कटौती करेंगे और सुझाव दिया कि एनएचएल के दिग्गज वेन ग्रेट्ज़की को देश का नेतृत्व करना चाहिए.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here