बांग्लादेश में उथल-पुथल मचाने की कौन रच रहा साजिश? मोहम्मद यूनुस ने कर दिया बड़ा खुलासा

Must Read

Muhammad Yunus News: बांग्लादेश में पिछले साल तख्तापलट के बाद सत्ता संभालने वाले मुहम्मद यूनुस ने बीबीसी बांग्ला को दिए इंटरव्यू में देश में अस्थिरता फैलाने की साजिश का दावा किया है. उन्होंने कहा कि एक भगोड़ा दल देश को अस्थिर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.

मुहम्मद यूनुस ने कहा, “यह खतरा हर समय, हर जगह मौजूद है. देश छोड़ चुके या नेतृत्व से बाहर हो चुके लोग स्थिति को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.”

क्या अवामी लीग खतरा बन रही है?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपदस्थ अवामी लीग को खतरा मानते हैं, तो उन्होंने साफ कहा, “बिल्कुल! यह स्पष्ट है! वे लगातार घोषणाएं कर रहे हैं, भाषण दे रहे हैं, जनता को भड़का रहे हैं.” अवामी लीग के नेता जनसभाएं कर रहे हैं और हड़ताल व विरोध प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमों की घोषणा कर रहे हैं. यूनुस ने आशंका जताई कि स्थिति और बिगड़ सकती है और यह सब शांतिपूर्वक नहीं निपटेगा.

बांग्लादेश में बिगड़ते हालात
शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से बांग्लादेश में लगातार अस्थिरता बनी हुई है. अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामले भी सामने आ रहे हैं. यूनुस प्रशासन अब तक स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित करने में नाकाम रहा है.

यूनुस प्रशासन पर दबाव बढ़ा
हाल ही में बार एसोसिएशन के चुनाव में अवामी लीग की जीत ने सरकार के लिए चुनौती खड़ी की.सेना प्रमुख की यूनुस प्रशासन को चेतावनी और छात्र संगठनों में बढ़ ता असंतोष सरकार के लिए नई मुसीबतें खड़ी कर सकता है. प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है कि जनता दोबारा हसीना के पक्ष में न चली जाए. हसीना सरकार के कार्यकाल में हुए अपराधों की सूची तैयार करने की कवायद भी इसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.

बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ रही है और यूनुस प्रशासन पर जनता और विपक्ष का दबाव लगातार बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं, क्योंकि विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन और आंदोलन तेज कर सकते हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -