Last Updated:March 03, 2025, 11:54 ISTइस चमचमाते हीरे वाले टीपॉट को साल 2016 में पहली बार सबसे महंगी चायदानी का खिताब मिला था. अब तक इस वर्ल्ड रिकॉर्ड इसने अपने नाम ही रखा है. आइये जानते हैं कि इसकी कीमत कितनी है. इस चायदानी को सोने और चांदी से तैयार किया गया है और हीरा से सजाया गया है. हाइलाइट्सदुनिया की सबसे महंगी चायदानी की कीमत 25 करोड़ रुपये है.इस टीपॉट में 1658 हीरे और 386 माणिक जड़े हुए हैं.चायदानी का नाम “The Egoist” है और इसे 2016 में सबसे महंगी चायदानी का खिताब मिला.World Most Expensive Teapot Price: अगर आप चाय पसंद करते हैं तो आपको इसकी कीमत जरूर पता होगी. बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में चाय को चाह कहा जाता है. दरअसल, ये कहा जाता है कि चाय, सिर्फ चाय नहीं है, चाहत है, जिसके बिना दिन की शुरुआत अधूरी है. जानकार कहते हैं कि 2737 ईसा पूर्व के आसपास किसी चीनी सम्राट ने चाय की खोज की थीं. दरअसल, चाय की पत्तियां गलती से उबलते पानी में गिर गईं थीं और इसे पीने के बाद सम्राट को सका स्वाद खास पसंद आया था. चाय की खोज भले ही चीन में हुई, लेकिन आज इसे भारत और जापान में सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं.
चाय की कीमत नुक्कड़ पर मिलने वाली 10 रुपये से लेकर एक लाख रुपये जाती है. लेकिन इसकी कीमत सिर्फ चाय पर निर्भर नहीं करती. इस बात पर भी निर्भर करती है कि उसे कैसे कप और टीपॉट में पेश किया गया है. चाय की तरह ही कप और चायदानी ने भी खूब वाहवाही लूटी है. लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी चायदानी (world’s most expensive teapot) कितने की होगी? इसकी कीमत आपकी सोच से कहीं ज्यादा है. आइये इसके बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: इस गांव को कहते हैं भारत की Content राजधानी, रहते हैं YouTube के 1,000 क्रिएटर्स; नाम है…
नाक और दाम, दोनों गजबजिस टीपॉट यानी चायदानी की हम यहां बात कर रहे हैं, उसका नाम “The Egoist” है. इस सबसे महंगे टीपॉट की कीमत 3,000,000 अमेरिकी डॉलर है. अगर इसकी मौजूदा मार्केट कीमत देखें तो द इगोइस्ट की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है.
हाथी दांत से बना हैंडलइस बर्तन को और भी अनोखा बनाने के लिए इसमें हाथी दांत का इस्तेमाल किया गया है. इस बर्तन का हैंडल हाथी दांत से बना है. इगोइस्ट दुनिया की दो कीमती धातुओं – सोने और चांदी से बना है. इतना ही नहीं, पूरे बर्तन में 1658 चमकदार हीरे जड़े हुए हैं. चायदानी के ढक्कन पर थाईलैंड और बर्मा से खास तौर पर आयातित 386 माणिक जड़े हुए हैं.
इस चायदानी को किसने डिजाइन किया?चमचमाती हुई इस चायदानी ने साल 2016 से अब तक सबसे महंगी चायदानी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. इसका स्वामित्व यू.के. के एन सेथिया फाउंडेशन के पास है. इस खूबसूरत बर्तन को इतालवी जौहरी फुल्वियो स्काविया ने डिजाइन किया था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 11:51 ISThomebusinessदुनिया के सबसे महंगे टीपॉट में लगे हैं 1658 हीरे, कीमत है…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News