अमेरिका के कैरोलिना के जंगल में दहक रही आग, डोनाल्ड ट्रंप बीच के किनारे खेलते नजर आए गोल्फ

Must Read

Carolina Wildfire Emergency: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रविवार (2 मार्च) को फ्लोरिडा में पाम बीच के पास स्थित उनके मार-ए-लागो एस्टेट में गोल्फ खेलते हुए देखा गया. वहीं, दूसरी ओर संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना के जंगलों में आग दहक रही है. जिसमें तेज हवाओं और विषम परिस्थितियों के बीच वहां से लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है.

रिपोर्ट में मुताबिक, अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने जो बाइडेन के कार्यकाल में शुरू की गई वाइल्ड फायर मिटीगेशन प्रोजेक्ट्स की फंडिंग पर रोक लगा दी है. ट्रंप के इस कदम से उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना में लगी भयानक आग के रोकने की कोशिशों के प्रभावित होने की संभावना है.

आग पर 30% हो गया नियंत्रण

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, कैरोलिना जंगल में लगी आग के कारण करीब 1600 एकड़ क्षेत्र को जला दिया है, जो साउथ कैरोलिना के मार्टल बीच से करीब 5 मील उत्तर की ओर स्थित है. हालांकि, साउथ कैरोलिन फॉरेस्ट्री कमीशन के मुताबिक, रविवार (2 मार्च) तक आग पर करीब 30 प्रतिशत नियंत्रण कर लिया गया है.

गवर्नर ने स्टेट में इमरजेंसी की कर दी घोषणा

वहीं, साउथ कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने रविवार (2 मार्च) को हालात पर जल्दी काबू पाने और आग से बचाव के काम को तेजी से करने के लिए स्टेट में इमरजेंसी की घोषणा कर दी, जबकि राज्य में कई स्थानों पर आग लगने की घटना को ध्यान में रखकर इस दौरान राज्य स्तर पर आग जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि, अब तक कई जगहों पर आग पर नियंत्रण कर लिया गया है.

होरी काउंटी फायर रेस्क्यू ने कहा, “मर्टल बीच के पास लगी आग को बुझाने के लिए फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी लगातार कोशिश कर रहे हैं. वहीं, किसी अप्रिय घटना की आशंका पर आसपास के इलाकों को भी खाली करवाया जा रहा है.”

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

CNN की रिपोर्ट में राष्ट्रीय मौसम सेवा का हवाला देते हुए बताया गया कि उत्तरी कैरोलिना के विलमिंगटन और दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन और कोलंबिया समेत कई इलाकों में भी आग लगने की गहरी संभावना है.

हालांकि, एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया कि आग के कारण किसी भी संरचना को क्षति नहीं पहुंची है और किसी की घायल होने की भी खबर नहीं है.

यह भी पढे़ंः इजरायल के हाइफा में चाकू से हमला, एक की मौत और 4 घायल; हमास ने की हमले की तारीफ

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -