America Religious Popualation: अमेरिका में हाल ही में एक महत्वपूर्ण स्टडी हुई है, जिसे रिलिजियस लैंडस्केप स्टडी (Religious Landscape Study – RLS) के तहत अंजाम दिया गया. इस स्टडी का मकसद यह समझना था कि अमेरिका में किस धर्म के लोग कितनी संख्या में हैं और वे किस इलाके में रहते हैं. यह स्टडी अमेरिका के धार्मिक चरित्र को उजागर करती है, जिसमें धार्मिक पहचान, जनसंख्या वितरण और आयु समूहों का ब्यौरा शामिल है.
इस स्टडी से एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया कि अमेरिका की 29 फीसदी आबादी किसी भी धर्म को नहीं मानती. हालांकि यह आंकड़ा पिछले कुछ सालों से बढ़ रहा था, अब इसमें स्थिरता आई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह अमेरिका के लिए एक बेहतर संकेत है, जो समाज में संतुलन बनाए रखने में सहायक है.
ईसाई आबादी में गिरावट
स्टडी के अनुसार, अमेरिका की 62 फीसदी आबादी अब भी ईसाई धर्म को मानती है. हालांकि, 2014 के बाद से इसमें 9 प्रतिशत अंकों की गिरावट आई है, और 2007 के बाद से 16 अंकों की कमी देखी गई है.
क्षेत्रीय वितरण: 21 फीसदी ईसाई मिडवेस्ट में, 16फीसदी नॉर्थ ईस्ट में, 42 फीसदी साउथ में, और 21 फीसदी वेस्ट में रहते हैं.
आयु समूह: 14 फीसदी ईसाई 18-29 साल के हैं, 28फीसदी 30-49 साल के, 28 फीसदी 50-65 साल के, और 29 फीसदी 65 साल से अधिक के हैं.
अमेरिका में मुस्लिम जनसंख्या
अमेरिका की कुल आबादी का 1 फीसदी हिस्सा वयस्क मुस्लिम है.
क्षेत्रीय वितरण: 20 फीसदी मिडवेस्ट में, 29फीसदी नॉर्थ ईस्ट में, 33 फीसदी साउथ में और 18 फीसदी वेस्ट में बसे हुए हैं.
आयु समूह: 35 फीसदी मुस्लिम 18-29 साल के हैं, 42 फीसदी 30-49 साल के, 13 फीसदी 50-65 साल के, और 8फीसदी 65 साल से अधिक के हैं.
हिंदू धर्म की उपस्थिति
अमेरिका में 1 फीसदी आबादी वयस्क हिंदू है, जो विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है.
क्षेत्रीय वितरण: 13 फीसदी मिडवेस्ट में, 26 फीसदी नॉर्थ ईस्ट में, 32 फीसदी साउथ में, और 29 फीसदी वेस्ट में रहते हैं.
आयु समूह: 22 फीसदी हिंदू 18-29 साल के हैं, 51 फीसदी 30-49 साल के, 17 फीसदी 50-65 साल के, और 4 फीसदी 65 साल से अधिक के हैं.
बौद्ध धर्म की उपस्थिति
अमेरिका में 1 फीसदी आबादी बौद्ध धर्म को मानती है.
क्षेत्रीय वितरण: 10 फीसदी मिडवेस्ट में, 13 फीसदी नॉर्थ ईस्ट में, 32 फीसदी साउथ में, और 45 फीसदी वेस्ट में रहते हैं.
आयु समूह: 23फीसदी बौद्ध 18-29 साल के हैं, 37 फीसदी 30-49 साल के, 18 फीसदी 50-65 साल के, और 21 फीसदी 65 साल से अधिक के हैं.
यहूदी धर्म की उपस्थिति
अमेरिका में हिंदू-मुस्लिम से ज्यादा यहूदी जनसंख्या है, जो कुल आबादी का 2 फीसदी है.
क्षेत्रीय वितरण: 9 फीसदी मिडवेस्ट में, 42 फीसदी नॉर्थ ईस्ट में, 26 फीसदी साउथ में, और 23 फीसदी वेस्ट में रहते हैं.
आयु समूह: 18 फीसदी यहूदी 18-29 साल के हैं, 31 फीसदी 30-49 साल के, 20 फीसदी 50-65 साल के, और 30 फीसदी 65 साल से अधिक के हैं.
अमेरिका के धार्मिक बैकग्राउंड
रिलिजियस लैंडस्केप स्टडी ने अमेरिका के धार्मिक बैकग्राउंड को बेहतर तरीके से समझने का अवसर दिया है. जहां ईसाई धर्म प्रमुखता में है, वहीं अन्य धर्मों की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति है. मुस्लिम, हिंदू और यहूदी धर्म की मौजूदगी अमेरिका में विविधता का संकेत है, जो इसे एक बहुधर्मी समाज बनाता है. इसके अलावा, धर्मनिरपेक्षता में आई स्थिरता समाज के संतुलन को दर्शाती है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News