IRCTC और IRFC अब नवरत्न कंपनियां! कितना बड़ा है ये दर्जा और इसके मिलने से पड़ेगा क्या फर्क? जानिए

0
12
IRCTC और IRFC अब नवरत्न कंपनियां! कितना बड़ा है ये दर्जा और इसके मिलने से पड़ेगा क्या फर्क? जानिए

Last Updated:March 03, 2025, 16:25 ISTभारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC), और भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) को ‘नवरत्न’ कंपनियों का दर्जा दिया गया है. इससे यह ये कंपनियां अधिक स्वतंत्रता के साथ अपने निर्णय ले सकेंगी.हाइलाइट्सIRCTC और IRFC को नवरत्न का दर्जा मिला.इससे कंपनियों को अधिक स्वायत्तता मिलेगी.रेलवे परियोजनाओं में तेजी और विकास को बढ़ावा मिलेगा.नई दिल्ली. भारत सरकार ने भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC), और भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) को ‘नवरत्न’ का दर्जा देने की मंजूरी दे दी है. इससे अब ये अधिक स्वतंत्रता के साथ अपने निर्णय ले सकेंगी. इससे पहले ये दोनों ही कंपनियां इस श्रेणी में शामिल नहीं थीं. लेकिन अब यह भारतीय रेलवे से जुड़ी ये दोनों कंपनियां इस श्रेणी 25वीं और 26वीं कंपनी बन गई हैं, जिसे यह प्रतिष्ठित दर्जा प्राप्त हुआ है. इस कदम से IRCTC और IRFC को अपनी वित्तीय योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी, जिससे भारतीय रेलवे के विकास को और गति मिलेगी.

IRCTC भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है, जो मुख्य रूप से रेलवे टिकट बुकिंग, खानपान सेवाएं और पर्यटन सुविधाएं प्रदान करती है. यह भारतीय रेलवे की डिजिटल सेवाओं और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए काम करती है. वहीं, IRFC भी एक सरकारी कंपनी है, जिसका मुख्य कार्य भारतीय रेलवे के लिए धन की व्यवस्था करना और उसकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करना है. रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास और नई परियोजनाओं के लिए पूंजी जुटाने में इसकी अहम भूमिका होती है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें इसका कुल कारोबार ₹26,644 करोड़ रहा, जबकि शुद्ध लाभ ₹6,412 करोड़ तक पहुंच गया. इसके अलावा, कंपनी की कुल संपत्ति ₹49,178 करोड़ हो गई, जो इसके मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाती है.

The Government has approved the upgradation of Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) to Navratna CPSE, making it the 25th #Navratna among CPSEs! IRCTC is a Ministry of Railways CPSE with an annual turnover of ₹4,270.18 Cr, PAT of ₹1,111.26 Cr and a net worth… pic.twitter.com/1jhJ6iQTMk

— Department of Public Enterprises (@DPE_GoI) March 3, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here