पुतिन-वुतिन छोड़ो… आखिर ट्रंप ने यूक्रेन से ध्यान हटाने के लिए किसे बताया असली समस्या, बोले- यूरोप जैसा होगा हाल

Must Read

Last Updated:March 03, 2025, 13:16 IST

Donald Trump On Putin: डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी लोगों को पुतिन की चिंता नहीं करनी चाहिए. बल्कि उन्हें अवैध प्रवासियों की संख्या पर गौर करना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि अवैध प्रवासियों की संख्याकम हो …और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को लेकर चिंता न करने को कहा. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने पुतिन की जगह अवैध प्रवासन पर ध्यान देने को कहा
  • अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर 8,326 लोग पकड़े गए
  • ट्रंप ने बाइडन के कार्यकाल की आलोचना की

वॉशिंगटन: अमेरिका के ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच विवाद के बाद से सिर्फ रूस-यूक्रेन युद्ध की चर्चा है. अमेरिका में भी पुतिन को लेकर बातें की जा रही हैं, जिसपर अब ट्रंप ने रिएक्शन दिया है. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘हमें पुतिन के बारे में चिंता करने में समय नहीं बिताना चाहिए.’ उन्होंने बताया है कि अमेरिकी लोगों को किस चीज पर ध्यान देना चाहिए. ट्रंप ने आगे लिखा, ‘हमें हमारे देश में घुस रहे प्रवासी रेप गैंग्स, ड्रग माफियाओं, हत्यारों और मानसिक संस्थानों के लोगों के बारे में चिंता करने में ज्यादा समय बिताना चाहिए, ताकि हम यूरोप की तरह न हो जाएं.’

इससे पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक अन्य पोस्ट में दावा किया था कि वह अपने कार्यकाल के पहले महीने में अवैध प्रवासियों की संख्या को ऐतिहासिक रूप से कम करने में कामयाब रहे. उन्होंने लिखा था, ‘हमारे देश पर हमला खत्म हो गया है.’ उन्होंने लिखा, ‘फरवरी का महीना, ऑफिस में मेरा पहला पूर्ण महीना रहा. इतिहास में हमारे देश में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले लोगों की इस महीने संख्या सबसे कम थी. अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर गश्ती दल की ओर से 8,326 लोगों को पकड़ा गया. उन्हें या तो तुरंत हमारे देश से बाहर निकाल दिया गया, या फिर उनके खिलाफ मुकदमा चलाया गया. इसका मतलब यह है कि हमारे देश में बहुत कम लोग आए. हमारे देश पर हमला खत्म हो गया है.’

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किया पोस्ट.

जो बाइडन पर बोला हमला
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे जो बाइडन के कार्यकाल में पर हमला बोला. ट्रंप ने दावा किया कि एक महीने में 300,000 लोग हर महीने अवैध तरीके से अमेरिका में पहुंचे थे और उनमें से ज्यादातर को देश में छोड़ दिया जाता था. ट्रंप के इस बयान से पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी अवैध प्रवासन को रोकने में विफल होने के लिए यूरोप की आलोचना की थी.

ट्रंप सहयोगियों का जेलेंस्की पर हमला
डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सहयोगियों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना की है. यूक्रेनी नेता के रूसी हमले के खिलाफ लड़ाई के वास्ते अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए लंदन में एक यूरोपीय शिखर सम्मेलन में शिरकत के बीच अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. शुक्रवार को ‘ओवल ऑफिस’ में बैठक में दौरान जेलेंस्की और ट्रंप तथा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की बीच तीखी बहस हुई थी. नेताओं के बीच हुई बहस के बाद वाशिंगटन और कीव के बीच एक आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सके. इस विवाद के कारण यूक्रेन के साथ रिश्ते का भविष्य सवालों के घेरे में आ गया है. साथ ही संघर्ष के समाप्त होने की संभावना भी खतरे में पड़ गई है जो फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद शुरू हुआ था. वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा कि व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की का व्यवहार ‘अपमानजनक’ था.

एजेंसी इनपुट के साथ.

homeworld

पुतिन-वुतिन छोड़ो… आखिर ट्रंप ने यूक्रेन से ध्यान हटाने के लिए किसे बताया अस

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -