व्हाइट हाउस में बहस के बाद जेलेंस्की ने शेयर किया पहला वीडियो, अमेरिका को लेकर कही बड़ी बात

Must Read

Trump-Zelensky Clash in White House : अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस होने के तीन दिन बाद सोमवार (3 मार्च) को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने जेलेंस्की ने संयुक्त राज्य अमेरिका के समर्थन के लिए आभार जताया है और इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए सिक्योरिटी गारंटी है.

जेलेंस्की ने वीडियो में अमेरिका के प्रति जताया आभार

दरअसल, अमेरिका के ओवल ऑफिस में शुक्रवार (28 फरवरी) को मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया के सामने जेलेंस्की को इस युद्ध के दौरान अमेरिकी समर्थन के लिए पर्याप्त रूप से आभार नहीं जताने को लेकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा, “हम संयुक्त राज्य अमेरिका के महत्व को समझते हैं और हम अमेरिका से इस युद्ध के दौरान प्राप्त हर तरह के समर्थन के लिए आभारी हैं.”

जेलेंस्की ने वीडियो में आगे कहा, “ऐसा कोई दिन नहीं था जब हमने अमेरिका के प्रति आभार नहीं जताया. यह हमारी आजादी की सुरक्षा के लिए कृतज्ञता है. यूक्रेन में हमारा लचीलापन इस बात पर आधारित है कि हमारे पार्टनर हमारे लिए और हमारी सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं.”

सुरक्षा की गारंटी को लेकर अपनी बात पर अड़े हैं जेलेंस्की

हालांकि, अमेरिका के प्रति आभार जताते हुए जेलेंस्की इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सिक्योरिटी गारंटी की जरूरत की बात पर अड़े रहे. उन्होंने कहा, “हम सिर्फ शांति चाहते हैं, न कि एक अंतहीन युद्ध. और इसलिए हम कह रहे हैं कि इसके लिए सिक्योरिटी गारंटी बेहद महत्वपूर्ण है.”

जेलेंस्की ने कहा कि देश इस युद्ध को खत्म करने और यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए यूरोप की पहले से ज्यादा एकजुटता और सहयोग की इच्छा को देख रहा है. उन्होंने कहा कि यूनाइटेड किंगडम, यूरोपियन यूनियन, तुर्की समेत हमारे अन्य सभी सहयोगियों ने इस बात सहमति जताई है कि सच्ची शांति स्थापित करने के लिए हम वास्तविक सिक्योरिटी गारंटी की जरूरत है.

लंदन से लौटने के बाद जेलेंस्की ने पोस्ट किया वीडियो

जेलेंस्की ने अपने वीडियो मैसेज ने यूक्रेन के लोगों को भी धन्यवाद किया है और कहा कि उन्हें उन सभी पर गर्व है. बता दें कि जेलेंस्की का यह वीडियो मैसेज लंदन में यूरोपीय नेताओं के साथ यूक्रेन को लेकर आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेने के बाद आया है..

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -