12GB RAM, सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन, कीमत 10000 से भी कम; आज होगा लॉन्‍च

Must Read

Last Updated:March 03, 2025, 08:24 ISTPOCO M7 5G India Launch: पोको आज भारत के ल‍िए 10000 रुपये से कम कीमत में इस सेगमेंट का सबसे तेज 5जी फोन लॉन्‍च कर रहा है. आइये इसके बारे में ड‍िटेल जान लेते हैं.POCO M7 5G की खूब‍ियां और कीमत यहां चेक करेंहाइलाइट्सPOCO M7 5G भारत में आज लॉन्च होगा.फोन की कीमत 10000 रुपये से कम होगी.POCO M7 में 12GB रैम और 50MP कैमरा है.नई द‍िल्‍ली. भारत में 3 मार्च को यानी आज POCO M7 5G लॉन्च होने वाला है. फ्लिपकार्ट पर पहले ही इसके ल‍िए एक डेड‍िकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है. यानी इस फोन के लॉन्‍च के बाद आप फ्ल‍िपकार्ट से खरीद सकते हैं. दरअसल, ये फोन POCO M7 Pro का सस्ता वर्जन है, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. पिछली टीजर इमेज में पहले ही फोन के चिपसेट, कीमत और रैम ऑप्‍शन के बारे में बता द‍िया गया है.

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में POCO M7 का पूरा डिजाइन और कलर भी दिखाया गया है. सेल्‍फी स्नैपर के लिए आगे की तरफ इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच है और स्क्रीन के चारों ओर बड़े बेजल हैं. USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर वेंट और माइक्रोफोन नीचे की तरफ हैं, जबकि ऊपर की तरफ 3.5mm जैक है. वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाईं तरफ हैं, जबकि सिम ट्रे बाईं तरफ है. बैक पैनल में एक बड़ा गोलाकार मॉड्यूल है, जिसे कंपनी स्टेलर रिंग डिजाइन कहती है. इसमें मेन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है. आइये POCO M7 के स्‍पेस‍िफ‍िकेशन और कीमत के बारे में जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: आ गया दमदार बैटरी, प्रोसेसर और कैमरे वाला Xiaomi 15 और 15 Ultra फोन, कीमत देख दबा लेंगे दांतों तले उंगली

POCO M7 5G में क्‍या है खास डिस्प्ले: फ्ल‍िपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट ये कंफर्म करती है कि POCO M7 में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 600nits HBM (हाई ब्राइटनेस मोड) और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.88-इंच का डिस्प्ले होगा. फोन TUV लो ब्लू लाइट एमिशन, फ्ल‍िकर-फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन के साथ एक आई-सेफ डिस्प्ले देगा.कैमरा: हैंडसेट में 7 फ‍िल्म फ‍िल्टर के साथ 50MP का सोनी मेन कैमरा होगा. इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का शूटर होगा.बैटरी: POCO M7 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी होगी. कंपनी बॉक्स में 33W का एडॉप्टर भी देगी.

यह भी पढ़ें: 6 साल OS अपडेट और AI फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुए Samsung Galaxy A26, A36, A56; जानें क‍ितनी है कीमत

प्रोसेसर: POCO M7 में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट होगा और दावा किया गया है कि इसने AnTuTu बेंचमार्क में 4.5 लाख नंबर हासिल क‍िए हैं.रैम: लिस्टिंग में कहा गया है कि POCO M7 में 12GB रैम होगी, जिसमें से 6GB टर्बो रैम है. इसका मतलब है कि बोर्ड पर मूल रैम 6GB होगी.OS: POCO M7 5G के लिए 2 साल के Android अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच का वादा कर रहा है.

POCO M7 5G की कीमतPOCO M7 5G को इस सेगमेंट का सबसे तेज फोन बताया जा रहा है. अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं तो आपको बता दें क‍ि सेगमेंट का मतलब 10,000 रुपये से कम दाम वाले फोन सेगमेंट से है. POCO M7 के बेस मॉडल की कीमत 10000 से कम हो सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 08:23 ISThometech12GB RAM, सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन, कीमत 10000 से भी कम; आज होगा लॉन्‍च

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -