अमेरिका बनाएगा क्रिप्‍टो रिजर्व, खजाने में होंगी कौन-कौन सी क्रिप्‍टो, जानें

Must Read

Last Updated:March 03, 2025, 07:29 ISTUS Crypto Reserve- डोनाल्‍ड ट्रंप के क्रिप्‍टो रिजर्व बनाने की घोषणा से क्रिप्‍टो मार्केट में तेजी आई. फरवरी में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से नाटकीय रूप से गिरने के बाद बिटकॉइन 6% से अधिक उछल गया.डोनाल्‍ड ट्रंप के क्रिप्‍टो रिजर्व बनाने की घोषणा से क्रिप्‍टो मार्केट में तेजी आई.हाइलाइट्सट्रंप ने यूएस क्रिप्टो रिजर्व बनाने की घोषणा की.बिटकॉइन 6% से अधिक उछलकर $90,000 पर पहुंचा.सोलाना, एक्सआरपी और कार्डानो रिजर्व में शामिल होंगी.नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस क्रिप्टो रिजर्व बनाने की घोषणा की है. इस रिजर्व में सोलाना (SOL), एक्‍सआरपी (XRP) और कार्डानो (ADA) शामिल होंगी. ट्रंप ने ट्रूथसोशल पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी. यूएस क्रिप्‍टो रिजर्व ट्रंप की अमेरिका को क्रिप्टो क्षेत्र में वैश्विक नेता बनाने की व्यापक योजना का हिस्सा है. ट्रंप ने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अमेरिका दुनिया की क्रिप्टो राजधानी बने.” इस घोषणा के बाद क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में जोरदार तेजी आई.

राष्ट्रपति ट्रम्प के अनुसार, इस रिजर्व की स्थापना से अमेरिकी डॉलर की स्थिरता में बढ़ोतरी होगी. XRP तेज और कम लागत वाली अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए जानी जाती है, जबकि SOL और ADA स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और डिसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशन के लिए लोकप्रिय हैं. इन क्रिप्टोकरेंसी का चयन उनकी टेक्निकल कैपेबिलिटी और व्यापक स्वीकृति के आधार पर किया गया है. ट्रम्प ने अपने पोस्ट में कहा, “अमेरिकी क्रिप्टो रिजर्व, बाइडेन प्रशासन द्वारा वर्षों से किए जा रहे भ्रष्ट हमलों के बाद इस महत्वपूर्ण इंडस्ट्री को ऊपर उठाएगा.

फिर बाइडेन पर बोला हमला राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने क्रिप्‍टो को लेकर एक बार फिर पूर्व राष्‍ट्रपति जो बाइडेन पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा, “यूएस क्रिप्टो रिजर्व इस महत्वपूर्ण उद्योग को बाइडेन प्रशासन के वर्षों के भ्रष्ट हमलों के बाद फिर से ऊपर उठाएगा,” ट्रंप ने यह भी जोर दिया कि वह अमेरिका को डिजिटल संपत्तियों का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

क्रिप्‍टो मार्केट में उछाल डोनाल्‍ड ट्रंप के क्रिप्‍टो रिजर्व बनाने की घोषणा से क्रिप्‍टो मार्केट में तेजी आई. फरवरी में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से नाटकीय रूप से गिरने के बाद बिटकॉइन 6% से अधिक उछल गया और रविवार दोपहर न्यूयॉर्क में 90,000 डॉलर के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल टोकन ईथर (Ether) लगभग 10% बढ़कर 2,400 डॉलर के आसपास पहुंच गई.

रिपल (Ripple) लगभग 30% बढ़कर $2.80 पर पहुंच गया, जबकि सोलाना (Solana) करीब 20% बढ़कर $170 पर आ गया. बाजार मूल्य के हिसाब से अपेक्षाकृत छोटी क्रिप्टोकरेंसी कार्डानो (Cardano) शुरू में 60% से अधिक उछली, लेकिन बाद में लाभ घटकर $1.02 के आसपास पहुंच गया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 07:29 ISThomebusinessअमेरिका बनाएगा क्रिप्‍टो रिजर्व, खजाने में होंगी कौन-कौन सी क्रिप्‍टो, जानें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -