Trump-Zelensky Clash in Oval Office : अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार (28 फरवरी) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुई बहस के बाद रिपब्लिकन नेता दो मतों में बंटे नजर आ रहे हैं. कुछ ने ट्रंप का समर्थन किया है, जबकि कुछ नेता अमेरिकी राष्ट्रपति पर आलोचना भी की.
सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को पद से इस्तीफा देने का सुझाव दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई तनावपूर्ण बहस ने कीव के लिए भविष्य में मिलने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता को खतरे में डाल दिया है. वहीं, एक अन्य रिपब्लिकन सीनेटर ने ट्रंप पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफदारी करने का आरोप लगाया है.
ओवल ऑफिस में हुई बहस के बाद जेलेंस्की से अमेरिका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए बगैर व्हाइट हाउट से जाने को कहा गया, जिसके तहत यूक्रेन के बहुमूल्य मिनरल्स का संयुक्त रूप से विकास किया जाना था.
ब्रिटेन में जेलेंस्की का गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत
अमेरिकी यात्रा के बाद शनिवार (1 मार्च) को ब्रिटेन पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की का प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने किंग चार्ल्स के मिलने के एक दिन पहले डाउनिंग स्ट्रीट में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने शनिवार को अमेरिका से कीव के साथ मजबूती से खड़े होने की अपील की और कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से सिक्योरिटी की गारंटी की मांग की है.
इसके जवाब में ट्रंप ने जेलेंस्की को सुझाव दिया कि उन्हें इस युद्ध को खत्म करने के लिए यूक्रेन को अपनी जमीन को रूस को सौंप देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच शांति वार्ता शुरू कर दी है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बेतुके युद्ध को समाप्त नहीं करते हैं, तो उन पर हाई टैरिफ और अतिरिक्त सैंक्शन लगाए जाएंगे.
‘हमारे बिना वह जीत नहीं सकता’– ट्रंप
ओवल ऑफिस में जेलेंस्की से बहस के बाद और फ्लोरिडा रवाना होने से पहले ट्रंप ने मीडिया से कहा कि यूक्रेनी नेता ने अपना दांव कुछ ज्यादा ही चला दिया. उन्होंने कहा, “या तो हम इसे खत्म कर देंगे या उन्हें लड़ने देंगे और अगर वह लड़ाई लड़ता है तो यह उसके लिए अच्छा नहीं होगा. क्योंकि वह हमारे बिना जीत नहीं सकता.”
यह भी पढे़ंः नॉर्वे की कंपनी अमेरिकी सेना को नहीं करेगी फ्यूल सप्लाई, ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के बाद की घोषणा
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News