Last Updated:March 02, 2025, 18:45 ISTMumbai Land Price: साल 1925 में मुंबई के बांद्रा, चेंबूर और घाटकोपर में जमीन के प्लॉट्स का विज्ञापन अखबारों में छपता था. उस समय जमीन की कीमत सिर्फ 3 रुपये से 6.80 रुपये प्रति वर्ग गज थी.मुंबई में 100 साल पहले जमीन की कीमतें ₹3 प्रति वर्ग गज थीं.हाइलाइट्समुंबई में 1925 में जमीन की कीमतें ₹3 से ₹6.80 प्रति वर्ग गज थीं.घाटकोपर इलाके में जमीन की कीमतें 19 हजार गुना बढ़ गई हैं.घाटकोपर इलाके में 1,000 रुपये का निवेश बन गया ₹1.90 करोड़.Mumbai Land Price: आजकल अगर आप बाहर एक कप चाय पीते हैं, तो उसके लिए कम से कम 10 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ज्यादातर लोग यह राग अलापते नजर आते हैं- ‘अरे 10 रुपये की बचत से क्या होता है.’ लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 100 साल पहले जमीन का रेट एक कप चाय की कीमत से भी कम थी. मायानगरी मुंबई में अगर 100 साल पहले आपके दादा-परदादा छोटी सी जमीन खरीद लिए होते तो आज आप करोड़पति बन गए होते.
आज के समय में बांद्रा, चेंबूर और घाटकोपर जैसी जगह मुंबई के मशहूर इलाके हैं लेकिन 100 साल पहले ये इलाके मुंबई के बाहरी हिस्से थे. साल 1925 में मुंबई के बांद्रा, चेंबूर और घाटकोपर में जमीन के प्लॉट्स का विज्ञापन अखबारों में छपता था. उस समय जमीन की कीमत सिर्फ 3 रुपये से 6.80 रुपये प्रति वर्ग गज थी. आज के समय में यह कीमत आप सोच भी नहीं सकते है. बता दें कि एक वर्ग गज करीब 9 वर्ग फीट के बराबर होता है.
100 साल में घाटकोपर में कीमतें 19,000 गुना बढ़ गईहाल ही में फाइनेंशियल एक्सपर्ट ऋषभ जवेरी की ओर से किए गए स्टडी में पता चला है कि घाटकोपर पश्चिम में जमीन की कीमतें लगभग 1,90,000 रुपये प्रति वर्ग गज तक पहुंच गई हैं और इस इलाके में 100 साल में जमीन की कीमतें 19,000 गुना बढ़ गई हैं. आज के समय में बांद्रा पश्चिम में जमीन के भाव लगभग 3,78,000 रुपये प्रति वर्ग गज हैं.
1000 रुपये का निवेश बन गया 1.90 करोड़मान लीजिए की आपके दादा-परदादा ने 100 साल पहले घाटकोपर में 1000 रुपये की जमीन खरीद लिए होते तो आज आप 1.90 करोड़ के मालिक होते यानी आप करोड़पति होते. इसी तरह आपके बुजुर्गों ने साल 1925 में घाटकोपर की प्रॉपर्टी में महज 100 रुपये लगाते तो आप करीब 19 लाख रुपये के मालिक होते.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 02, 2025, 18:39 ISThomebusinessदादा-परदादा सिर्फ ₹1000 लगाते तो आप आज होते करोड़पति, बस इतनी थी जमीन की कीमत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News